Thursday, December 26News That Matters

नितीश कुमार के खिलाफ बिहार में ये तगड़ा फॉर्मूला अपनाएगी भाजपा बड़े बदलाव की है तैयारी!

नितीश कुमार के खिलाफ बिहार में ये तगड़ा फॉर्मूला अपनाएगी भाजपा बड़े बदलाव की है तैयारी!

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है और लगातार विपक्षी दलों को मात देने के लिए नए-नए प्लान बना रही है. हाल ही में बिहार दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था और कहा था कि अब नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं. बता दें कि अमित शाह ने यह बयान ऐसे ही नहीं दिया है, बल्कि बीजेपी ने इसके लिए बड़ा तगड़ा फॉर्मूला तैयार किया है ताकि नीतीश कुमार को मात दे सके.

इन 3 नेताओं के जरिए नीतीश को मात देने की तैयारी!

भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश कुमार को मात देने के लिए बिहार के तीन बड़े नेताओं को अपनी तरफ करने का प्लान बनाया है. इसमें चिराग पासवान के अलावा उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश साहनी का नाम शामिल है. इन तीन नेताओं को अपनी तरफ कर बीजेपी 10-12 प्रतिशत तक अपना वोट बैंक बढ़ा सकती है, जिससे नीतीश कुमार की भरपाई की जा सके.

पीएम मोदी के ‘हनुमान’ है चिराग पासवान

चिराग पासवान हमेशा से पीएम मोदी के ‘हनुमान’ की भूमिका निभाते रहे हैं और 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए से अपनी राह अलग करने वाले चिराग ने हाल ही में संपन्न हुए उपचुनावों में एक बार फिर बीजेपी से अपनी नजदीकी उजागर कर दी है. लोजपा के दो फाड़ होने के बाद भी चिराग को दुसाध जाति का समर्थन प्राप्त है, जो बीजेपी के लिए फायदा पहुंचाएगा.

उपेंद्र कुशवाहा बोलने लगे हैं बीजेपी की भाषा!

हाल ही में जेडीयू से नाता तोड़कर अपनी नई पार्टी का गढ़न करने वाले उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी की भाषा बोलने लगे हैं और हाल ही में उन्होंने बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से मुलाकात की थी. इसके बाद से अटकलें लगाई जाने लगी है कि उपेंद्र कुशवाहा आने वाले चुनावों में बीजेपी के साथ मिलकर चुनावी दंगल में कूद सकते हैं.

उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *