देहरादून में शराब की ओवर रेटिंग के खिलाफ चला अभियान #ucn #uttranchalcrimenews #ucnews ओवर रेटिंग को लेकर जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार बेहद सख्त नजर आ रहे हैं शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतों के मध्येनजर डीएम देहरादून के निर्देश पर ठेकों में ओवर रेटिंग के खिलाफ अभियान चलाया बावजूद इसके शराब के ठेकों पर ओवररेटिंग हो रही है
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट