रुड़की में बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष पहुंची सिविल अस्पताल #ucn।
रुड़की में बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष पहुंची सिविल अस्पताल #ucn #uttranchalcrimenews #ucnews रुड़की में सप्ताह भर पहले मां-बेटी से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में आज देहरादून से राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना के नेतृत्च में एक टीम रुड़की सिविल अस्पताल पहुंची है, टीम ने यहां मां-बेटी से मुलाकात की, अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने बताया कि मां का मानसिक लेवल ठीक नहीं है ऐसे में बच्ची की परवरिश को लेकर चिंता है, वहीं छह साल की बच्ची का ना तो किसी आंगनबाड़ी केंद्र में नाम है और ना ही किसी स्कूल में, इस दौरान उन्होंने बताया कि हादसे को बच्ची भूल चुकी है, जोकि उसके भविष्य के लिए अच्छा है, उन्होंने कहा कि बच्ची को अब बाल रोग विशेषज्ञ एवं मनोवैज्ञानी की सलाह की जरूरत हैं, इसके लिए आयोग कदम उठा रहा है, वहीं डीएम से इस संबंध में वार्ता की जा रहजी है,उन्होंने कहा कि मां-बेटी अब ठीक है, अब उनको अस्पताल में रहने की जरूरत नहीं है, इसलिए अब उनके पुनर्वास पर ध्यान दिया जाएगा, जल्द ही आयोग इस संबंध में निर्णय लेगा।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट