अव्यवस्थित यातायात : नियमों का नहीं हो रहा अनुपालन
अव्यवस्थित यातायात : नियमों का नहीं हो रहा अनुपालन
*यात्री वाहन निर्धारित रूट नहीं कर रहे पूरा, यात्रियों को होती है परेशानी
*आरटीओ कार्यालय से आखिर क्यों नहीं हो पा रही मनमानी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही?
देहरादून – उत्तराखंड की राजधानी दून की सड़कों पर यातायात का भारी पैमाने पर दबाव है | प्रतिदिन यहां की सड़कों पर जहां दिन-रात सरपट वाहन दौड़ते हैं, वहीं यातायात व्यवस्था भी पटरी से उतरी हुई नजर आती है |
मुख्य चौराहों और सड़कों पर कई ऐसे वाहन देखें जाते हैं जो कि अव्यवस्थित तरीके से नियमों को ताक पर रखकर अपने वाहनों को बेतरतीब ढंग से मोड़ देते हैं | ऐसे में सड़क दुर्घटनाएं भी होती रही है | यातायात के दौरान चौराहे पर रेड सिग्नल होने पर भी कई वाहन चौराहे को पार करने में लगे रहते हैं और यातायात के नियमों की धज्जियां समय-समय पर उड़ाई जाती है | अक्सर ऐसा देखा गया है कि शहर के अति व्यस्ततम मुख्य चौराहों दर्शन लाल, चौक प्रिंस चौक, दिलाराम चौक, सचिवालय राजपुर रोड वाला चौक, रिस्पना पुल चौक, शिमला बायपास चौक आदि मुख्य चौराहों पर छोटे वाहन चालकों द्वारा यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने में कमी नहीं छोड़ी जाती है |राजपुर रोड स्थित एश्ले हॉल चौराहा तथा पेसिफिक मॉल के पास भी दुपहिया वाहन चालक ओवरराइडिंग करते नजर आते हैं | ऐसा नहीं है कि कई मनचले अथवा मनमानी करने वाले दुपहिया वाहन चालक कभी-कभी ही यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए देखे जाते हैं, वरन अक्सर वे ऐसा ही करते देखे जाते हैं| जिससे कि दुर्घटनाएं भी होने का अंदेशा बना रहता है और दुर्घटनाएं होती भी रही है I लेकिन आरटीओ कार्यालय की ओर से कोई भी सकारात्मक ठोस कदम समय पर नहीं उठाए जाते हैं, जिससे कि मनमानी करने वाले वाहन चालको के हौसले निरंतर बुलंद हो रहे हैं | ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर यातायात पुलिस तथा पुलिस के आला अधिकारी यातायात व्यवस्था को सुधारने में कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रहे हैं?
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरों रिपोर्ट