Saturday, August 9News That Matters

UKSSSC : 2018 में आयोजित LT भर्ती के 15 मुन्नाभाइयों को आयोग का नोटिस !

21 जनवरी 2018 को सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती की परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में 15 ऐसे मुन्नाभाई पकड़े गए थे, जो कि अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे।

 

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2018 में हुई एलटी भर्ती परीक्षा में दूसरे युवाओं से अपनी परीक्षा दिलाने वाले 15 मुन्नाभाइयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज है। सभी से दो दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। इसके बाद आयोग इन्हें सभी परीक्षाओं से प्रतिवारित (डिबार) कर देगा।

 

आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि 21 जनवरी 2018 को सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती की परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में 15 ऐसे मुन्नाभाई पकड़े गए थे, जो कि अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। मामले में 2019 में मुकदमा दर्ज हुआ था।

 

आयोग ने इन सभी अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। 17 मई की शाम पांच बजे तक नोटिस के जवाब देने हैं। जवाब आने के बाद आयोग अभ्यर्थियों पर कार्रवाई कर देगा। आयोग इससे पहले 184 और सात अन्य अभ्यर्थियों को नोटिस जारी कर चुका है, जिनमें से काफी अभ्यर्थियों ने अपने जवाब भी भेजे हैं।

 

199 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी हो चुका

कुल मिलाकर पेपर लीक प्रकरण के बाद आयोग अभी तक 199 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी कर चुका है। आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि इन सभी अभ्यर्थियों को 21 मई को होने वाली सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा से पहले सभी परीक्षाओं से डिबार कर दिया जाएगा।

एलटी भर्ती में इन्हें जारी हुआ नोटिस

अवतार सिंह, अनिल कुमार, धर्मेंद्र सिंह, सोनू सिंह, मीना राम, अचल कुमार, गौतम सिंह, अंकित कुमार, मो. जवेदुल्ला, महिपाल सिंह, बेगराज सिंह, डिंपल, अवतार, अनिल सिंह और धर्मेंद्र।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *