Sunday, August 3News That Matters

सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान करने व राशिकरण व्यवस्था बहाल करने की मांग !

कोटद्वार। उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स एसोसिएशन की स्थानीय शाखा की बैठक में सातवें वेतनमान के एरियर, राशिकरण की व्यवस्था समेत विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।

 

यांत्रिक शाखा कोटद्वार में हुई बैठक में वक्ताओं ने वर्ष 2017 से सेवानिवृत्त कार्मिकों के राशिकरण की व्यवस्था को स्थगित रखने पर गहरा रोष जताया। कहा कि पेंशनर्स को इस पर लंबी अवधि तक ब्याज देना होता है जो कि विभाग के हित में होता है और इससे पेंशनर्स की पेंशन की धनराशि भी कम हो जाती है। वक्ताओं ने बोर्ड बैठक में रखकर इस व्यवस्था को तुरंत बहाल करने की मांग उठाई। साथ ही मांग पर कार्रवाई न होने पर आंदोलनात्मक कार्रवाई का सुझाव भी दिया। बैठक में कई शाखाओं में एक जनवरी, 2016 से 31 दिसंबर, 2016 तक की अवधि के सातवें वेतनमान के एरियर तैयार कर उसे मुख्यालय नहीं भेजे जाने पर रोष जताया। प्रबंध तंत्र से इस पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की गई। बैठक में उत्तर प्रदेश जल निगम से सेवानिवृत कर्मियों को पारिवारिक पेंशन में डीए का भुगतान नही हो रहा है जबकि इसमें पेयजल निगम के आदेश हो चुके है। बैठक में पारिवारिक पेंशनरों के पेंशन में डीए का भुगतान अविलंब करने की मांग की गई।

 

बैठक में प्रांतीय महामंत्री प्रवीन सिंह रावत, एमएस रावत, भारत सिंह रावत, पीडी बड़थ्वाल, एमएस बिष्ट, रामशरण लखेड़ा, चंद्रमोहन जखमोला, पूर्णानंद बलोधी, छवाण सिंह, जेष्ठाराम, राकेश कुमार, बीरेंद्र सिंह, भगवंत सिंह, ललिता प्रसाद, जयपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह रावत, गजपाल सिंह, गेंदालाल आदि मौजूद रहे।

 

 

उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *