Fri. Nov 22nd, 2024

ट्रैफिक रूल्स को ठेंगा दिखा रहे वाहन चालक|

ट्रैफिक रूल्स को ठेंगा दिखा रहे वाहन चालक

ट्रैफिक रूल्स को ठेंगा दिखा रहे वाहन चालक

ट्रैफिक रूल्स को ठेंगा दिखा रहे वाहन चालक

*एसएसपी साहब देखिए! राजधानी के मुख्य बाजार पलटन बाजार से होकर घंटाघर की ओर गुजर रही है कारें

*वाहनों के प्रवेश हेतु प्रतिबंधित क्षेत्रों में दोपहिया और चार पहिया वाहनों का प्रतिदिन गुजरना बन गया है आम?

देहरादून-  यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने में कई वाहन चालक महारथ हासिल करते रहते हैं | ऐसी महाशय मुख्य बाजारों एवं चौराहों से गुजरने में अक्सर ट्रैफिक रूल्स का खुला उल्लंघन करते हुए देखे जाते हैं| ऐसा लगता है कि मानो उनके लिए कोई रूल्स ही नहीं है? दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों के चालक पुलिस द्वारा निर्धारित यातायात के नियमों का उल्लंघन करने में पीछे नहीं रहते और अक्सर तो यह वाहन चालक पुलिसकर्मी से ही भीड़ जाते हैं |
राजधानी देहरादून का सबसे मुख्य बाजार पलटन बाजार माना जाता है, इसी पलटन बाजार से लगती हुई शहर थाना कोतवाली भी इसी बाजार में मौजूद है| लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस थाना होने के बावजूद इसी थाना कोतवाली के सामने से होकर अक्सर कई कार चालक अपनी कारों को लेकर उधर से गुजरते हैं और यातायात के नियमों का खुला उल्लंघन कर ट्रैफिक रूल्स की धज्जियां उड़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं | हाल ही में इसी पलटन बाजार से होकर घंटाघर की ओर बाहरी राज्यों की 2 कारें पुलिस के ट्रैफिक रूल को धता बताते हुए आसानी से गुजर जाती हैं |ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस के ट्रैफिक रूल्स वाहन चालकों द्वारा क्यों नहीं अपनाए जा रहे हैं, और उनका उल्लंघन क्यों किया जा रहा है? यदि चालकों द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है तो क्या उसके लिए यातायात पुलिस जिम्मेदार नहीं है
? अक्सर यह भी देखा गया है कि जिस बाजार में बड़े चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित निर्धारित किया जाता है, वहां के अनेक व्यापारियों का संरक्षण वाहन चालक को मिल जाता है | जिससे कि चार पहिया वाहन चालक अपने वाहन को आसानी से निकालकर यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए उधर से गुजर जाता है| सवाल यह भी है कि आखिर ऐसे मामले पर चालान की कार्रवाई करने में पुलिस द्वारा क्यों लापरवाही बरती जाती है?

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *