Fri. Nov 22nd, 2024

विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पूर्वी नगालैंड के विधायक, ENPO का चुनाव बहिष्कार का प्रस्ताव खारिज |

विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पूर्वी नगालैंड के विधायक, ENPO का चुनाव बहिष्कार का प्रस्ताव खारिज |

विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पूर्वी नगालैंड के विधायक, ENPO का चुनाव बहिष्कार का प्रस्ताव खारिज |

विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पूर्वी नगालैंड के विधायक, ENPO का चुनाव बहिष्कार का प्रस्ताव खारिज |

पूर्वी नगालैंड के लोगों की मांग है कि उन्हें अलग राज्य का दर्जा मिले। इसी के चलते ईएनपीओ ने मांग पूरी होने तक चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया था।

पूर्वी नगालैंड के विधायकों ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। बता दें कि ईस्टर्न नगालैंड पीपल्स ऑर्गेनाइजेशन (ENPO) अलग राज्य की मांग कर रही है। अपनी मांग पूरी ना होने तक इस संगठन ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया था। हालांकि पूर्वी नगालैंड के विधायकों के संगठन ईस्टर्न नगालैंड लेजिस्लेटर्स यूनियन (ENLU) ने विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने का फैसला किया है।

बता दें कि पूर्वी नगालैंड में 6 जिले आते हैं, जहां से 20 विधायक चुनकर आते हैं। पूर्वी नगालैंड में 7 आदिवासी जातियां रहती हैं, जिनमें कोनयाक, चांग, खाईमुइंगम, तिखिर, संघताम, यिमखुइंग और फोम जनजातियां शामिल हैं। पूर्वी नगालैंड के लोगों की मांग है कि उन्हें अलग राज्य का दर्जा मिले। इसी के चलते ईएनपीओ ने मांग पूरी होने तक चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया था। हालांकि ईएनपीओ की इस मांग को उसके इलाके के विधायकों का ही समर्थन नहीं मिल रहा है। विधायकों ने 22 जनवरी को एक बयान जारी कर कहा कि वह 14वीं विधानसभा के चुनाव में हिस्सा लेंगे।

इससे पहले ईस्टर्न नगालैंड पीपल्स ऑर्गेनाइजेशन ने राज्य के मशहूर हॉर्नबिल महोत्सव में भी हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था। साथ ही अपने क्षेत्र के 20 विधायकों से मांग के समर्थन में इस्तीफा देने के लिए कहा था। ईएनपीओ का कहना है कि 58 सालों के बाद भी पूर्वी नगालैंड विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है। यह संगठन साल 2010 से ही फ्रंटियर नगालैंड नामक राज्य की मांग कर रहा है। ईएनपीओ एक संयुक्त मंच है, जिसमें सीकेएस, केटीसी, केयू, पीपीसी, यूएसएलपी, टीटीसी और वाईटीसी जैसे संगठन शामिल हैं।

पूर्वी नगालैंड विधायक संगठन के संयोजक राज्य सरकार के मौजूदा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पांग्न्यु फोम हैं और सीएल जॉन इसके सचिव हैं। बता दें कि चुनाव आयोग ने नगालैंड विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है, जिसके तहत राज्य में 27 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 2 मार्च 2023 को चुनाव नतीजों की घोषणा होगी।

उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *