Wednesday, November 12News That Matters

एक्सक्लूसिव: शेयर मार्केट ठगी का नया फॉर्मूला — पूर्व निदेशक के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाकर दे रहे झांसा

एक्सक्लूसिव: शेयर मार्केट ठगी का नया फॉर्मूला — पूर्व निदेशक के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाकर दे रहे झांसा

देहरादून। साइबर ठग अब शेयर मार्केट निवेश के नाम पर लोगों को नए तरीके से ठगने में जुट गए हैं। ताजा मामला सामने आया है, जहां ठगों ने एक पूर्व कंपनी निदेशक के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों को निवेश के झांसे में फंसा रहे हैं।

ठग प्रोफेशनल प्रोफाइल, शेयर मार्केट के नकली स्क्रीनशॉट और बड़े मुनाफे का लालच देकर निवेशकों को विश्वास में ले रहे हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति निवेश करता है, कुछ दिनों बाद उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाता है और संपर्क खत्म कर दिया जाता है।

साइबर पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी निवेश स्कीम पर भरोसा करने से पहले प्रोफाइल की सत्यता अवश्य जांचें। साथ ही ऐसे मामलों की तत्काल सूचना साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने में दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *