इंदौर समाचार: इंदौर के बहुमंजिला होटल में बुधवार सुबह आग लग गई। आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं।
इंदौर के बहुमंजिला होटल में बुधवार सुबह आग लग गई। आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं। फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है।
जानकारी के मुताबिक, मुंबई बाइपास राऊ स्थित ‘Papaya Tree Hotel’ के कैफे एरिया में आग लग गई। थोड़ी देर में देखते-देखते आग की लपटें बहुमंजिला होटल के सभी फ्लोर तक फैल गईं।
फिलहाल, दमकल की तीन गाड़ियां और पानी के पांच टैंकर मौके पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। इलाके को खाली कराया जा रहा है। होटल के अंदर से महिलाओं और बच्चों समेत सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट