Sunday, August 3News That Matters

पहले लड़की भगाई, फिर मौलवी को किया किडनैप, सुपर फिल्मी है सोहेल खान की लव स्टोरी

पहले लड़की भगाई, फिर मौलवी को किया किडनैप, सुपर फिल्मी है सोहेल खान की लव स्टोरी

बॉलीवुड के बड़े खानदानों में से एक से ताल्लुक रखने वाले सोहेल खान आज (20 दिसंबर) अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1997 में फिल्म ‘औजार’ से की थी। इस फिल्म में सोहेल खान के साथ सलमान खान और संजय कपूर अभिनय करते हुए नजर आए थे। इसके बाद सोहेल खान ने साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से अपने एक्टिंग और मोहब्बत के करियर की शुरुआत की। सोहेल खान भले एक्टिंग या डायरेक्शन में ज्यादा नाम नहीं कमा पाए, लेकिन फुल टू बिंदास पंजाबी बाला सीमा सचदेव के साथ उनकी प्रेम कहानी और शादी किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म जैसी है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उनकी इस दबंग स्टाइल लव स्टोरी पर….

सीमा सचदेव सोहेल खान का पहली नजर का प्यार थीं। यह वह दौर था, जब सोहेल फिल्मों में पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे और सीमा फैशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थीं। दिल्ली की रहने वाली सीमा मुंबई में अपना करियर बनाने आई थीं।इस दौरान ही सीमा और सोहेल की पहली मुलाकात हुई। दोनों ने जल्द ही एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। सीमा और सोहेल दोनों ही अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते थे, लेकिन यह सब इतना आसान नहीं था।
बात तब बिगड़ी, जब सीमा के परिवार को दोनों के रिश्तों के बारे में पता चला। इसके बाद सीमा और सोहेल खान की मुलाकात पर बंदिशें लगा दी गईं, जिससे दोनों का मिलना-जुलना बिल्कुल बंद हो गया। जैसा कि सोहेल की फिल्म का नाम है ‘प्यार किया तो डरना क्या।’ दोनों ने शादी करने का फैसला किया और सीमा अपने घर से भागकर सोहेल खान के पास आ गईं। अब बात यह थी कि सीमा को सोहेल अपने घर तो ले आए, लेकिन सलीम खान को इस बारे में कोई खबर नहीं थी।

आधी रात के बाद का वक्त था। सोहेल खान और सीमा गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे। सोहेल ने पिता सलीम खान को जगाया और बताया कि सीमा घर आ चुकी है और दोनों ने शादी का फैसला किया है। सलीम खान ने तब पहली बार सीमा से मुलाकात की। तय हुआ कि शादी होगी। सलीम खान ने कहा कि लड़की को घर में ऐसे नहीं रख सकते, निकाह कराना होगा। सबकी आपस में बात हुई कि मौलवी साहब को बुलाया जाए। तो सोहेल खान के कुछ दोस्त मौलवी को तुरंत ढूंढने निकल पड़े। उनके दोस्तों को नजदीक मौजूद मस्जिद के पास मौलवी साहब टहलते हुए नजर आए। दोस्तों ने उन्हें वहां से उठा लिया। मौलवी साहब को इस तरह किडनैप होना पसंद नहीं आया। वह गुस्से में लाल हो गए। मौलवी साहब जब सोहेल के घर पहुंचे तो दरवाजे वहां सोहेल खान और सीमा बैठे हुए थे। मौलवी साहब खासे नाराज थे, लेकिन तभी वहां सलीम खान आए। मौलवी साहब की नजर जैसे ही सलीम खान पर पड़ी, वह नाराजगी और मुस्कुराहट के भाव को साथ में समेटते हुए बोल पड़े- मैं समझ गया था, ऐसी हरकत सिर्फ आपके बेटे ही कर सकते हैं। और फिर चट मंगनी और पट ब्याह हो गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब मौलवी साहब गुस्से में थे, तब उस दौरान बताया था कि सलीम खान ने भी सलमान की मां से शादी के लिए इन्हीं मौलवी साहब को इसी तरह किडनैप किया था। उन दिनों सलीम खान के पिता और सुशीला के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे। तब नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जा रहे मौलवी साहब को रास्ते से पकड़कर सलीम खान घर ले आए थे और सुशीला के साथ निकाह पढ़ा था। बाद में उन्होंने अपना नाम बदल लिया था।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *