Fri. Nov 22nd, 2024

अनुसूचित जाति के युवक को पीटने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, मंदिर में जाने पर जलती लकड़ी से था पीटा |

अनुसूचित जाति के युवक को पीटने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, मंदिर में जाने पर जलती लकड़ी से था पीटा |

अनुसूचित जाति के युवक को पीटने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, मंदिर में जाने पर जलती लकड़ी से था पीटा |

अनुसूचित जाति के युवक को पीटने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, मंदिर में जाने पर जलती लकड़ी से था पीटा |

मंदिर में प्रवेश करने पर अनुसूचित जाति के युवक को रात भर बंधक बना कर जलती लकड़ी से पीटने के मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने उत्तरकाशी के डीएम व एसपी को नोटिस भेजा है। प्रकरण के पांचों आरोपियों को पुलिस ने गांव से गिरफ्तार कर लिया।

मंदिर में प्रवेश करने पर अनुुसूचित जाति के युवक की पिटाई प्रकरण के पांचों आरोपियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार देर शाम गांव से गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के लिए पीड़ित पक्ष के समर्थन में अनुसूचित जाति के लोग पूरे दिन मोरी थाने में जमे रहे।

मोरी विकास खंड के बेनौल गांव के अनुसूचित जाति के युवक आयुष (22) ने क्षेत्र के पांच सवर्णों पर जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। युवक का आरोप था कि सालरा गांव के मंदिर में प्रवेेश करने पर उसे रात भर जलती लकड़ी से पीटा गया। आयुष ने पुलिस में शिकायत दी थी। इसके बाद मामले की जांच सीओ ऑपरेशन प्रशांत कुमार को सौंपी गई थी।

अनुसूचित जाति के युवक को पीटने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, मंदिर में जाने पर जलती लकड़ी से था पीटा |
अनुसूचित जाति के युवक को पीटने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, मंदिर में जाने पर जलती लकड़ी से था पीटा |

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ प्रशांत कुुमार बृहस्पतिवार सुबह ही मोरी के लिए रवाना हो गए थे। वहीं पीड़ित पक्ष के समर्थन व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के लिए करीब 100 से 150 लोग सुबह करीब 11 बजे मोरी थाने पहुंच गए थे। पुलिस ने देर शाम प्रकरण के पांचों आरोपियों जयवीर सिंह, ईश्वर, आशीष, चैन सिंह व भग्यान सिंह को गांव से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठैत ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं मोरी क्षेत्र के कई पंचायत प्रतिनिधियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग व आरोपियों पर जानलेवा हमले की धारा लगाने के लिए लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। पीड़ित आयुष के भाई विनेश ने बताया आयुष घटना के बाद से कुछ खा नहीं रहा है। आयुष का उपचार दून अस्पताल में चल रहा है।

16 को उत्तरकाशी आएंगी आयोग की सदस्य
पुरोला। बताया जा रहा है कि अनुसूचित जाति आयोग केंद्र सरकार की सदस्य अंजूबाला जनपद उत्तरकाशी में आएंगी। अंजूबाला इस दौरान पूरे प्रकरण की जानकारी लेने के साथ ही जिलाधिकारी, एसपी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों से अनुसूचित जाति व जनजाति के उत्पीड़न एवं विकास संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करेंगी। संवाद

विधायक का फोन स्विच ऑफ
इस पूरे प्रकरण पर स्थानीय विधायक की ओर से कोई प्रतिक्रिया न आने पर स्थानीय निवासियों ने भी कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी स्थानीय विधायक मौन हैं। वहीं जब इस संबंध में स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर का पक्ष जानना चाहा तो उनका फोन स्विच ऑफ आया।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने डीएम व एसपी को भेजा नोटिस
मंदिर में प्रवेश करने पर अनुसूचित जाति के युवक को रात भर बंधक बना कर जलती लकड़ी से पीटने के मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने उत्तरकाशी के डीएम व एसपी को नोटिस भेजा है। उक्त दोनों अधिकारियों को तीन दिनों में प्रकरण में पूरी आख्या देने को कहा है। प्रभारी जिलाधिकारी उत्तरकाशी गौरव कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का नोटिस मिला है। तीन दिनों में आख्या देने को कहा गया है। पुलिस व संबंधित एसडीएम से आख्या प्राप्त कर जल्द आयोग को भेज दी जाएगी।

उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *