Fri. Nov 22nd, 2024

कोंग्रस भवन में रविवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की नीम्बू माल्टा पार्टी |

कोंग्रस भवन में रवुवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की नीम्बू माल्टा पार्टी |

कोंग्रस भवन में रवुवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की नीम्बू माल्टा पार्टी |

कोंग्रस भवन में रविवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की नीम्बू माल्टा पार्टी |

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नीम्बू माल्टा पार्टी के बहाने कांग्रेस प्रत्याशियों के मन का भाव जाना , और एकताबद्ध का सन्देश भी दिया |
देहरादून – देहरादून विधान सभा के सफल आयोजन के बाद कांग्रेस भवन में रविवार को नीम्बू , माल्टा का आयोजन किया गया , जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ साथ कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों ने भी प्रति का भरपूर आनंद लिया, वहीँ हरदा की इस पार्टी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी तंज कस दिया ,

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नीम्बू पार्टी पर बीजेपी ने बोला हमला |

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल का कहना है कि कोंग्रेश पार्टी को विधान सभा चुनाव में हारने का डर सता रहा है और हार के डर से कोंग्रस पार्टी का जी मचला रहा है और वो लोगो नीम्बू , पार्टी कर रहे है , तंज कस्ते हुए बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने कहा कि कार्यकर्ताओं का जी मचला रहा है तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सभी को चटा रहे है नीम्बू,

 

नींबू पार्टी को सीएम पद के लिए समर्थन जुटाने की मुहिम|

 

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नैनीताल जिले की लालकुआं सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. चुनाव से पहले और फिर उसके बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में लंबा समय बिता कर देहरादून लौटे हरदा ने रविवार को नींबू पार्टी दी थी. अब उनकी नींबू पार्टी को सीएम पद के लिए समर्थन जुटाने की उनकी मुहिम के तौर पर देखा जा रहा है. पार्टी का मकसद तमाम सारे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को एक साथ एक मंच पर एकत्रित करना भी था. हरीश रावत कांग्रेस पार्टी की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रहे हैं. सूबे में 14 फरवरी को वोटिंग हुई थी.

 

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *