देहरादून के युवाओं के लिए खुशखबरी! ट्रैफिक पुलिस देने जा रही फेलोशिप, ऐसे करें आवेदन!
देहरादून यातायात पुलिस युवाओं के लिए एक फेलोशिप प्रोग्राम शुरू करने वाली है. इसकी अवधि एक महीने की होगी और उसके बाद सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इससे देहरादून 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच युवाओं नौकरी में मदद मिलेगी.
अगर आप उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रहते हैं और आपकी उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच है, तो इस वर्ग के युवाओं के लिए देहरादून यातायात पुलिस एक फेलोशिप प्रोग्राम शुरू करने जा रही है. इसकी अवधि एक माह होगी और उसके बाद सर्टिफिकेट दिया जाएगा. पुलिस के सिस्टम को समझने के लिए 10 से 15 ऐसे लोग चुने जाएंगे, जिन्हें यातायात पुलिस के गुर सिखाए जाएंगे, जिससे उन्हें नौकरी में मदद मिलेगी. स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए 20 मई तक आवेदन किए जाएंगे.
देहरादून के एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत पथ दर्शक फेलोशिप कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. यह 18 साल से 30 साल के युवाओं के लिए होगा. उन्होंने बताया कि इस आयु वर्ग के युवाओं को आवेदन पत्र के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा और प्राप्त आवेदन की स्क्रीनिंग कर 10 से 15 युवाओं को चयनित किया जाएगा, जिन्हें यातायात नियमों से रूबरू कराते हुए सीनियर अधिकारी के साथ तैनात किया जाएगा.
एसपी ने जानकारी दी है कि कॉलेज में तकनीकी छात्र जो इंटर्नशिप प्रोग्राम का हिस्सा बनना चाहते हैं, उन्हें एक महीने के इस फेलोशिप प्रोग्राम में यातायात पुलिस किस तरह से काम करती है और सिस्टम कैसे काम करता है, सिखाया जाएगा. एक महीने की फेलोशिप के दौरान चयनित युवा प्रतिदिन 3 से 4 घंटे तिराहों व चौराहों पर यातायात पुलिस के साथ काम कर सकेंगे. इसके बाद फेलोशिप पूरी होने पर उन युवाओं को सम्मानित किया जाएगा और सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि इन सभी युवाओं को यातायात का संचालन, यातायात संबंधी टेक्नोलॉजी से परिचय, रोड एक्सीडेंट और क्रश इन्वेस्टिगेशन, सीसीटीवी विजिलेंस और ड्रोन सिस्टम मैनेजमेंट से संबंधित जानकारी दी जाएगी.
आवेदन की आखिरी तिथि
अगर आप देहरादून ट्रैफिक पुलिस के एक माह के फेलोशिप प्रोग्राम का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आप कचहरी स्थित यातायात पुलिस कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मई है. 21 मई से 27 मई तक आवेदकों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके बाद 28 मई से 26 जून तक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. 27 जून 2023 को चयनित युवाओं को फेलोशिप प्रोग्राम के पूरे होने के बाद पुरस्कार और सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जो उन्हें नौकरी में काम आएगा. तकनीकी छात्र जिनका लास्ट ईयर चल रहा है, वह भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट