Thursday, December 26News That Matters

श्रीनगर में CRPF नाके पर ग्रेनेड हमला, निशाना चूकने से सड़क किनारे गिरकर फटा; एक नागरिक जख्मी |

श्रीनगर में CRPF नाके पर ग्रेनेड हमला, निशाना चूकने से सड़क किनारे गिरकर फटा; एक नागरिक जख्मी |

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने हवाल चौक के पास सीआरपीएफ की 28वीं बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया परंतु वह लक्ष्य से चूक गया और सड़क किनारे गिरकर फट गया।

जिले के हवाल चौक के पास रविवार की शाम अज्ञात आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बंकर पर ग्रेनेड हमला किया। इसमें एक नागरिक घायल हो गया। हमले के बाद सभी संदिग्ध फरार हो गए। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर हमलावर की तलाश में अभियान छेड़ दिया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने हवाल चौक के पास सीआरपीएफ की 28वीं बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया परंतु वह लक्ष्य से चूक गया और सड़क किनारे गिरकर फट गया। धमाके में एक नागरिक समीर अहमद मल्ला निवासी हबक को मामूली छर्रे लगे, उसे तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

इस बीच हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। ग्रेनेड हमले कर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की आतंकियों की साजिश नाकाम हो गई। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है।

फुटेज के आधार पर आतंकियों की शिनाख्त होने की उम्मीद है। कई जगहों पर पुलिस ने दबिश भी दी है। सूत्रों ने बताया कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। हालांकि, अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ज्ञात हो कि सुरक्षा बलों की सख्ती की वजह से आतंकियों के मंसूबे सफल नहीं हो पा रहे हैं।

उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *