शिक्षा विभाग में गोलमाल: गेस्ट टीचर तबादला कर अल्मोड़ा से पहुंची देहरादून
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड शिक्षा विभाग के हाल निराले हैं। तबादलों को लेकर शून्य सत्र कहा जा रहा है। लेकिन, जुगाड़ से तबादला आज भी जारी है, इसी का परिणाम है कि एक गेस्ट टीचर अल्मोड़ा जनपद से तबादला होकर देहरादून जनपद पहुंच गई है।
राजकीय इंटर कालेज जमोली अल्मोड़ा में तैनात जीव विज्ञान की गेस्ट टीचर (प्रवक्ता) अनुराधा का तबादला राजकीय इंटर कालेज केराड देहरादून में किया गया है। जबकि, राजकीय इंटर कालेज केराड देहरादून में तैनात जीव विज्ञान की गेस्ट टीचर (प्रवक्ता) इंदू को राजकीय इंटर कालेज जमोली अल्मोड़ा स्थानांतरित किया गया है। गेस्ट टीचर हालांकि, पारस्परिक तबादले के तहत अल्मोड़ा से देहरादून पहुंची है। लेकिन, सवाल यह है कि परमानेंट टीचर्स जहां पारस्परिक तबादले के लिए सालों से एड़ियां रगड़ रहे हैं, उनके तबादले में जनपद से निदेशालय-महानिदेशालय तक के अधिकारी रुचि नहीं लेते। वहीं, एक गेस्ट टीचर यानी अतिथि शिक्षक, जो अभी विभाग का परमानेंट कर्मचारी भी नहीं है, उसका तबादला आखिर कैसे हो जाता?