Fri. Nov 22nd, 2024

टिहरी में गदेरे में बहा स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी

टिहरी के आपदा प्रभावित गेंवाली गांव में दवा बांटकर वापस लौट रहा स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी के ग़ेवाल गदेरे में बहा गया….सूचना के बाद एसडीआरएफ द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ….आपको बता दे कि बृहस्पतिवार की रात को भिलंगना ब्लाॅक के सीमांत गेंवाली गाँव में बादल फटने से तबाही मच गई थी .. बादल फटने की घटना से कई लोगों के घरों में मलबा घुस गया … पानी के सैलाब में कई नाली कृषि भूमि चौपट हो गयी .. गाँव का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त हो गया .. साथ ही रास्ते,पैदल पुल, बिजली,पानी की लाइनें भी ध्वस्त हो गयी… आपदा प्रभावित गाँव गेंवाली में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शुक्रवार को घनसाली से 6 सदस्यीय स्वास्थ्य विभाग की टीम रवाना हुई थी… शाम को टीम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा बांट कर घनसाली वापस वापस लौट रही थी….. तभी गेंवाल गदेरे पर बनी पुलिया बह जाने के बाद एसडीआरएफ द्वारा लकड़ी का रास्ता बनाया गया था जिसे पार करते हुए स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बृजमोहन उफनते गदेरे में बह गया … एसडीआरएफ द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *