उत्तराखंड : आईएफएस संजीव चतुर्वेदी के खिलाफ शिकायत को हॉफ ने बताया द्वेष भावना से प्रेरित
भारतीय वन सेवा के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के खिलाफ वन अधिकारी क्षेत्राधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विनोद चौहान की शिकायत को द्वेष भावना से प्रेरित करार दिया है। डॉ. चौहान ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से चतुर्वेदी का तबादला हल्द्वानी से किसी अन्य जिले में करने का अनुरोध किया था प्राप्त जानकारी के अनुसार, वन अधिकारी क्षेत्राधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विनोद चौहान ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने कहा था कि मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी वन अनुसंधान वृत्त, हल्द्वानी में वर्ष 2016 से कार्यरत हैं। उन्होंने तीन साल से अधिक कार्यकाल होने का आधार बताते हुए चतुर्वेदी का तबादला अन्य जिले में करने का अनुरोध किया था।
इस शिकायत पर हॉफ ने शासन को जानकारी दी कि चतुर्वेदी मुख्य वन संरक्षक कार्ययोजना के पद पर सात जुलाई 2020 को तैनात हुए थे। उनकी तैनाती की अवधि तीन वर्ष से कम है। हॉफ ने अपने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया कि चतुर्वेदी जिस पद पर हैं, वह आम जनता के साथ संवाद वाला नहीं है। वह एक फंक्शनल पद है। उनके इस पद पर रहते हुए कार्ययोजनाओं में काफी तेजी आई और गुणात्मक सुधार आया। हॉफ ने लिखा है कि शिकायतकर्ता ने संघ की अनुमति के बिना व्यक्तिगत रूप से शिकायत की जो कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन है। इस मामले में अब शासन को निर्णय लेना है।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |