पुष्प का वीडियो न आता तो सामने नहीं आती सच्चाई, बेहद अहम साबित होगी गवाही
शुरुआत में पुलिस केवल हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर उनकी कहानी पर आगे बढ़ रही थी। इसी बीच अंकिता का दोस्त पुष्प आगे आया और हत्या के एक दिन पहले अंकिता से हुई बातचीत को वायरल कर दिया। उसने एक वीडियो जारी कर सारी कहानी बताई। इसी से पता चला कि वहां कोई वीआईपी आने वाला था।
उसे स्पेशल सेवा देने के लिए अंकिता पर दबाव बनाया जा रहा था। ऐसे में पुलिस की जांच को नई दिशा मिली। इसके साथ ही वीआईपी के नाम का खुलासा करने का दबाव भी पुलिस पर बढ़ता गया। अब माना जा रहा है कि पुष्प की गवाही ही इसमें अहम साबित होगी।
ये है पूरा घटनाक्रम
18 सितंबर की रात को वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में अपनी कर्मचारी अंकिता भंडारी के गुमशुदा होने की शिकायत दी थी। करीब तीन दिनों तक इस मामले की ढिलाई से जांच की गई। इसके बाद शासन के निर्देश पर मामले को रेगुलर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सारी बात उगल दी।
पता चला कि पुलकित और अंकिता के बीच झगड़ा हुआ था। ऋषिकेश से लौटते वक्त अंकिता और पुलकित के बीच नहर किनारे फिर से विवाद हुआ। इस बीच पुलकित ने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया था।
पुलिस ने इस मामले में 22 सितंबर को पुलकित, अंकित और सौरभ को गिरफ्तार किया था।
ये होंगे मुख्य गवाह
अंकिता का दोस्त पुष्प, रिजॉर्ट के कर्मचारी, अंकिता का पोस्टमार्टम करने वाले एम्स के डॉक्टर, डीएनए जांच करने वाले फोरेंसिक एक्सपर्ट, केंद्रीय एफएसएल के फोरेंसिक डॉक्टर, मुकदमे के वादी अंकिता के पिता, विवेचना करने वाले पुलिस के अधिकारी।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |