Wednesday, February 5News That Matters

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया एक युवक |

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया एक युवक |

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए एक युवक पकड़ा गया है। जिसके खिलाफ अनुचित साधन प्रयोग (यूएफएम) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

सोमवार को देहरादून के राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर पर नौ बजे से बीए तृतीय वर्ष हिंदी विषय के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा शुरू हुईं। जिसके बाद परीक्षार्थियों का सत्यापन शुरू हुआ और कक्ष निरीक्षक फोटो मिलान के दौरान एक युवक को अनिल कुमार पुत्र दासोंधी राम की जगह पेपर देते हुए पकड़ा।

यह भी पढ़े :-https://uttaranchalcrimenews.com/after-heavy-rains-in-the-state-a-total-of-229-roads-including-14-state-highways-were-closed-due-to-debris-and-boulders-on-the-roads/

उत्तराखंड मुक्त वि‍वि में बीए की परीक्षा में पकड़ा गया मुन्‍नाईभाई

देहरादून के राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर का मामला
देहरादून के राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर पर नौ बजे से बीए तृतीय वर्ष हिंदी विषय के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा शुरू हुईं। परीक्षार्थियों के सत्यापन मेें कक्ष निरीक्षक फोटो मिलान के दौरान एक युवक को अनिल कुमार पुत्र दासोंधी राम की जगह पेपर देते हुए पकड़ा।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए एक युवक पकड़ा गया है। जिसके खिलाफ अनुचित साधन प्रयोग (यूएफएम) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

सोमवार को देहरादून के राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर पर नौ बजे से बीए तृतीय वर्ष हिंदी विषय के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा शुरू हुईं। जिसके बाद परीक्षार्थियों का सत्यापन शुरू हुआ और कक्ष निरीक्षक फोटो मिलान के दौरान एक युवक को अनिल कुमार पुत्र दासोंधी राम की जगह पेपर देते हुए पकड़ा।

यह भी पढ़े :- https://uttaranchalcrimenews.com/education-minister-dr-dhan-singh-rawat-on-monday-once-again-interacted-with-the-teachers-organizations-of-government-and-aided-schools-after-three-months/

पकड़े गए युवक ने अपना नाम विशाल पुत्र चरण सिंह निवासी कटापत्थर विकासनगर बताया। साथ ही कहा कि वह समीर अंसारी निवासी जीवनगढ़ के कहने पर परीक्षा में शामिल हुआ है।

यूओयू के परीक्षा नियंत्रक डा. सोमेश कुमार ने बताया कि परीक्षा नियम यूएफएम के तहत युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस चौकी डाकपत्थर में तहरीर दी गई है।

कुल 507 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन सत्र की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। सोमवार को एमबीपीजी कालेज में तीन पालियों में परीक्षाएं संपन्न हुई, जिसमें 507 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

पहले दिन हुईं इन विषयों की परीक्षाएं
विवि से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन बीए हिंदी, एमए राजनीति विज्ञान, बीएससी और एमएससी वनस्पति विज्ञान की परीक्षाएं हुई।

सभी पालियों में अनुपस्थित रहे परीक्षार्थी
पहली पाली में पंजीकृत 952 में से 140, दूसरी पाली में पंजीकृत 773 में से 96 और तीसरी पाली में पंजीकृत 987 में 271 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

तीनों पालियों में शांतिपूर्वक हुई परीक्षा
यूओयू की क्षेत्रीय निदेशक डा. रश्मि पंत, डा. पंकज कुमार, डा. सीएस जोशी, डा. कमला पंत ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डा. रश्मि पंत ने बताया कि तीनों पालियों में परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *