Saturday, August 2News That Matters

किचन में अर्चना गौतम के साथ हुआ हादसा? चीखती-चिल्लाती एक्ट्रेस को देख फैंस हैरान |

किचन में अर्चना गौतम के साथ हुआ हादसा? चीखती-चिल्लाती एक्ट्रेस को देख फैंस हैरान |

मेकर्स की ओर से शो का नया प्रोमो जारी किया गया है, जो वायरल हो रहा है। प्रोमो में अर्चना गौतम किचन में दिखाई दे रहे होती हैं कि वह अचानक जोर-जोर से चिल्लाती हैं। इसके बाद वह घर में इधर उधर भागती नजर आती हैं।

‘बिग बॉस 16’ अपने अंतिम पड़ाव पर चला रहा है। कुछ ही हफ्तों में शो का फिनाले होगा और अब आठ कंटेस्टेंट घर में बचे हैं। अर्चना गौतम शो की ऐसी कंटेस्टेंट जो अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। एक्ट्रेस कभी हंसी मजाक करते हुए दिखाई देती हैं, तो कभी लड़ाई झगड़ा करती दिखती हैं। लेकिन अब अर्चना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी दहल जाएगा। वीडियो में अर्चना किचन से जोर-जोर से चिल्लाकर भागती हुई नजर आ रही हैं।

जारी हुआ नया प्रोमो
दरअसल, मेकर्स की ओर से शो का नया प्रोमो जारी किया गया है, जो वायरल हो रहा है। प्रोमो में अर्चना गौतम किचन में दिखाई दे रहे होती हैं कि वह अचानक जोर-जोर से चिल्लाती हैं। इसके बाद बदहवास होकर घर में इधर उधर भागती हैं। अर्चना की आवाज सुनकर प्रियंका और टीना उनके पास भागकर आती हैं और पूछती हैं कि क्या हुआ? लेकिन अर्चना चिल्लाते हुए ही दिखाई देती हैं।

यूजर कर रहे कमेंट
अर्चना का यह वीडियो सामने आने के बाद से फैंस हैरान हो गए हैं और उनके लिए चिंता जाहिर कर रहे हैं। कुछ लोग पूछ रहे हैं कि आखिर अर्चना को क्या हुआ और वह ठीक हैं? तो कुछ का कहना है कि शायद ये कोई टास्क है। एक ने कमेंट किया, ‘हर साल आखिर में बिग बॉस में भूत आता है वो ही देख लिया होगा’, तो दूसरे ने लिखा, ‘ये कौन सी एक्टिंग है फुटेज के लिए।’ इसके अलावा कई यूजर अर्चना को लेकर परेशान हो गए हैं।

सौंदर्या हुईं शो से बाहर
बता दें कि इस बार शो से सौंदर्या शर्मा बेघर हो गई हैं। सलमान खान ने सभी सेफ कंटेस्टेंट को मौका दिया था कि वो तय करें कि किसे एलिमिनेट होना चाहिए। ऐसे में सौंदर्या का नाम सामने आया। हालांकि अपनी दोस्त को बचाने के लिए अर्चना ने काफी कोशिश की, लेकिन सौंदर्या की कम भागीदारी के चलते बाकी घरवालों ने उन्हें ही शो से बाहर निकालने का फैसला किया।

उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *