Tuesday, December 24News That Matters

उत्तराखंड : बनभूलपुरा के कारोबारियों की आयकर विभाग लगाएगा क्लास, अब्दुल मलिक के बाद अन्य लोग भी रडार पर

उत्तराखंड : बनभूलपुरा के कारोबारियों की आयकर विभाग लगाएगा क्लास, अब्दुल मलिक के बाद अन्य लोग भी रडार पर

लंबे समय से इनकम टैक्स जमा नहीं कर रहे करदाताओं की बकाया धनराशि का आकलन कर आयकर विभाग नोटिस जारी कर रहा है। बनभूलपुरा उपद्रव के मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक पर शिकंजे की तैयारियों के बीच उसके परिवार सदस्य भी रडार हैं।

इतना ही नहीं, संबंधित क्षेत्र के अन्य कारोबारियों पर भी विभाग की नजर है। ऐसा इसलिए, क्योंकि बनभूलपुरा इलाके के कई कारोबारियों के कमाई छुपाने साथ लंबे समय से आयकर जमा नहीं कराने की संभावना है। आयकर विभाग के सूत्रों ने न छापने की शर्त पर बताया कि हल्द्वानी के हजारों छोटे और बड़े कारोबारियों पर करोड़ों की बकाएदारी है।

समय-समय पर करदाताओं को जागरूक किया जाता है, मगर बनभूलपुरा क्षेत्र के कई कारोबारी ऐसे हैं, जो कर जमा नहीं करा रहे हैं। ऐसे में उनकी कमाई के स्रोत, चल और अचल संपत्ति पर नजर है। कमाई हुई रकम का लेखा-जोखा भी स्पष्ट नहीं है। वहीं, विभाग ने कई लोगों का बकाया निकालकर नोटिस भी जारी किए हैं। इसके बाद भी बकाएदार कर का भुगतान नहीं कर रहे हैं।

ऐसे में संबंधित करदाताओं पर आयकर विभाग लगातार नजर बनाए हुए है। वहीं, पुलिस ने अब्दुल मलिक के खातों का विवरण मांगा है, जिस पर विभाग मुख्यालय की स्वीकृति मिलने की प्रतीक्षा कर रहा है। मंजूरी आते ही उसका ब्योरा पुलिस को उपलब्ध कराने के साथ जांच शुरू होगी। इधर, आयकर अधिकारियों ने करदाताओं से समय पर इनकम टैक्स जमा कराने की अपील की है।

आयकर अधिकारियों के अनुसार, बकाएदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। उनमें से कई लोगों ने नोटिस को लेकर अपील की है। ऐसे करदाताओं से 20 प्रतिशत बकाया जमा कराने की अपील की गई है। अधिकारियों का कहना है कि अपील निस्तारण में उन्हें राहत मिलती है तो उन्हें जमा कराई गई रकम ब्याज सहित वापस मिल जाएगी। वही अब देनदारी पूर्व तय की जितनी ही रही तो पूरी धनराशि जमा करानी होगी।

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *