प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
आदेश के क्रम में जगदीश चन्द्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल के मार्गदर्शन तथा दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में संजीत राठौड़ थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में थाना भीमताल पुलिस टीम मय एसओजी टीम द्वारा दिनांक 02.10.2025 को अमृतपुर गेट के पास भीमताल रोड पर चैकिंग के दौरान नीरज मेहरा पुत्र मोहन सिंह मेहरा निवासी वैलजली लॉज वार्ड न03 थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 23 वर्ष के कब्जे से 31.78 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के आधार पर थाना भीमताल पर मु0अ0सं0- 60/2025 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट बनाम नीरज मेहता व सुरेश पंजीकृत किया गया।
पूछताछ पर बताया कि सुरेश निवासी बहेडी जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल वैलंबली लॉज हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर लाया। इस क्रम में इसके विरुद्ध भी अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी-
नीरज महरा पुत्र मोहन सिंह महरा निवासी वैलजली लॉज वार्ड न03 थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 23 वर्ष,
बरामदगी- 31.78 ग्राम अवैध स्मैक