उत्तराखंड : बारिश से आफत, मलबा आने से 11 घंटे बंद रहा कालसी-चकराता मोटरमार्ग
जौनसार बावर की लाइफलाइन कालसी-चकराता मोटरमार्ग करीब 11 घंटे तक बंद रहा। शनिवार से रुक-रुककर जारी बारिश के चलते जजरेड में मोटरमार्ग पर मलबा और पत्थर आ गए थे। लोक निर्माण विभाग ने रविवार सुबह जेसीबी से मलबा हटाना शुरू किया। सुबह करीब 10.00 बजे मोटरमार्ग पर वाहनों का आवागमन सुचारू कराया गया। वहीं, साहिया क्षेत्र के करीब आधा दर्जन मोटरमार्ग भी मलबा और पत्थर आने से कई घंटों तक बंद रहे।
शनिवार की देर रात बारिश के बीच करीब 11.00 बजे कालसी-चकराता मोटरमार्ग पर जजरेड के पास सड़क पर मलबा और पत्थर आए गए थे। इस कारण मोटरमार्ग बंद हो गया और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। विकासनगर और देहरादून में नौकरी और जरूरी काम के लिए निकले कई लोगों को वापस साहिया लौटना पड़ा। सूचना पर लोक निर्माण विभाग खंड साहिया ने रविवार सुबह सड़क से मलबा और पत्थरों को हटाना शुरू किया। इसके बाद आवागमन बहाल शुरू हुआ।
वहीं, अलसी-सकनी-कनबुआ, बडनु-जोशी गांव, माख्टी-मरोड़ खेडा, सकनी-पंजिया, शंभू की चौकी-पंजिया आदि आधा दर्जन मोटरमार्ग पर भी मलबा आने से कई घंटों तक यातायात बाधित रहा। ग्रामीण गजेंद्र सिंह, संजीव चौहान, इंदर सिंह, धर्म सिंह आदि ने बताया कि स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने श्रमदान कर मलबा और पत्थर हटाए। इसके बाद से आवाजाही सुचारु हो सकी।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |