खाकी ने एक साल बाद खोई हुई मां को परिवार से मिलाया |
खाकी ने एक साल बाद खोई हुई मां को परिवार से मिलाया |
हरिद्वार उत्तर प्रदेश – हरिद्वार उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के राजपुर के रहने वाले सूरज की माँ एक साल पहले घर से चली गयी थी । सूरज की मां मानसिक रूप से अस्वस्थ थी , जिसके कारण सूरज की मां को मालूम ही नही पड़ा कहाँ से कहाँ पहुँच गयी । इधर परिवार का बुरा हाल था हर जगह खोजबीन करने के बाबजूद माता जी का कहीं अता पता नही चला थक हारकर सभी लोग भगवान के भरोसे हो गए । हरिद्वार के लक्सर थाने में तैनात एएसआई एकता ममगई को थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान एक गांव में महिला की सूचना मिली इसपर एएसआई एकता ने तत्परतापूर्वक महिला से पूंछ तांछ की तो महिला ज्यादा कुछ नही बता पा रही थी । थाने में लाकर अच्छी तरह काउंसलिंग की गई तब मालूम हुआ महिला एक साल पहले उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के राजपुर गांव की रहने वाली है । जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मियों ने कॉन्टेक्ट करने में अपना पूरा प्रयास लगा दिया और सफलता भी मिली , जिस वक्त हरिद्वार पुलिस का कॉल महिला के बेटे सूरज के पास आया तो सूरज की खुशी का ठिकाना नही रहा । मां को घर से गए पूरा साल हो गया था खोजबीन के लिए कई शहरों का चक्कर काटने और थाने में पूछताछ करने के बाद अब हौसला पस्त था और उम्मीद धैर्य का दामन छोड़ गयी थी । हरिद्वार पुलिस के एक कॉल से मानो संजीवनी मिल गयी हो ऐसा सूरज को लगा , तत्काल देरी ना करते हुए सूरज कुछ लोगों के साथ हरिद्वार के लक्सर थाना पहुँचे वहां पर अपनी मां को देखा तो अपने आप को रोक नही पाए । कहते है माँ बेटे का रिश्ता सबसे जुदा होता है प्यार का कोई पैमाना नही होता है माँ से मिलने पर सूरज बहुत भावुक हो गए पुलिसकर्मियों को बार बार धन्यवाद कर रहे थे । सूरज ने बताया मेरे पास कोई शब्द नही हरिद्वार के लक्सर पुलिस के लिए , में सदैव लक्सर पुलिस का ऋणी रहूंगा । थाने से मां बेटे को हसी खुशी से विदा किया गया , वर्दीवाला परिवार ऐसे कर्तव्यनिष्ठ और लगनशील पुलिसकर्मियों को शत शत नमन करते है ।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |