वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन एवं “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” अभियान के तहत जनपद को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस लगातार अवैध शराब व नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कस रही है।
इसी क्रम में एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र और सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अलग–अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान 02 शराब तस्करों को दबोच लिया।
पहली कार्रवाई
रिलायंस पेट्रोल पम्प, मोटाहल्दू लालकुआं के सामने चेकिंग के दौरान पुलिस ने अभियुक्त श्रषिपाल (उम्र 30 वर्ष) पुत्र सुरेश, निवासी कादरगंज परेरा, थाना फतेगंज जिला बरेली (उ.प्र.), हाल निवासी मोटाहल्दू लालकुआं को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 138 टेट्रा पैक अवैध शराब बरामद की गई।
अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में मु0अ0सं0-205/25, धारा आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी टीम
व0उ0नि0 दीपक सिंह विष्ट
उ0नि0 जोगेन्द्र यादव
कानि0 443 कमल विष्ट
कानि0 802 नापु0 आनन्द पुरी
दूसरी कार्रवाई
लालकुआं के डार्बी ग्राउंड जंगल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने अभियुक्त नरेश कुमार (उम्र 49 वर्ष) पुत्र रामलाल, निवासी राधिका विहार, थाना रूद्रपुर जिला उधमसिंह नगर को दबोचा। उसके पास से 120 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई।
अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0-204/25, धारा आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी टीम
उ0नि0 अंजू यादव
कानि0 443 कमल विष्ट
कानि0 802 नापु0 आनन्द पुरी
पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार पर शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाते हुए इस प्रकार की कार्यवाहियां लगातार जारी रहेंगी।