Sat. Nov 23rd, 2024

उफ्फ ये गर्मी! आमजन रहा बेहाल पिछले करीब 1 माह से पेयजल समस्या भी चढ़ी आ रही है परवान |

उफ्फ ये गर्मी! आमजन रहा बेहाल पिछले करीब 1 माह से पेयजल समस्या भी चढ़ी आ रही है परवान |

उफ्फ ये गर्मी! आमजन रहा बेहाल पिछले करीब 1 माह से पेयजल समस्या भी चढ़ी आ रही है परवान |

उफ्फ ये गर्मी! आमजन रहा बेहाल

पिछले करीब 1 माह से पेयजल समस्या भी चढ़ी आ रही है परवान |

देहरादून- भीषण गर्मी का प्रकोप पिछले करीब 15 दिन से निरंतर चला रहा है I सूर्य की तेजी का प्रकोप तो जनता, पर्यटक एवं श्रद्धालु गण झेल ही रहे हैं, साथ ही पानी की किल्लत भी लोगों को परेशान और प्यासा किए हुए है | उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा पिछले दिनों ही पानी की कमी न होने के कारण पानी का पर्याप्त होना बताया गया था, लेकिन बावजूद इसके भीषण गर्मी के कारण पानी की खपत गर्मी के इन दिनों में कई गुना बढ़ जाने से परेशानी का सामना सभी जनों को करना पड़ रहा है | इन दिनों उत्तराखंड राज्य के अंदर चार धाम यात्रा के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु गणों का आगमन हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर राज्य की हरी-भरी वादियों तथा यहां के पर्वतीय क्षेत्रों की खूबसूरती तथा आकर्षण का आनंद उठाने के लिए पर्यटकों की संख्या भी कुछ कम नहीं है | प्रतिदिन पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है |पर्वतों की रानी मसूरी में पर्यटकों से यह मसूरी पूरी तरह से गुलजार हो रही है, लेकिन मुख्य व हैरानी की बात यह है कि शासन-प्रशासन की ओर से मध्य मार्ग में कोई भी पेयजल की सुविधा पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए नजर नहीं आ रही है | जिस कारण से लोगों के हलक सूख रहे हैं और देहरादून से लेकर मसूरी तक तथा अन्य पर्यटक स्थलों तक पहुंचने के मार्ग पर जगह -जगह स्थापित होने वाले छोटे-बड़े ढाबे एवं चाय कोल्ड ड्रिंक की कैंटीन में पर्यटकों की जेब पर डाका डालने का काम चल रहा है | पेयजल की समस्या बनी रहने के कारण संबंधित विभाग उत्तराखंड जल संस्थान एवं प्रशासन की कार्यशैली पर सीधे सवाल खड़ा कर रही है?

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed