Sunday, August 3News That Matters

विवादों के बीच करोड़ों में बिके शाहरुख खान की ‘पठान’ के ओटीटी राइट्स! इस प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक |

विवादों के बीच करोड़ों में बिके शाहरुख खान की ‘पठान’ के ओटीटी राइट्स! इस प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक |

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। ‘पठान’ सिनेमाघरों में 25 जनवरी 2023 को दस्तक देगी, लेकिन उससे पहले ही यह अपने गानों को लेकर विवादों में घिर चुकी हैं। इस बीच ‘पठान’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, रिलीज से पहले ही ‘पठान’ के ओटीटी राइट्स करोड़ों में बिक गए हैं।

‘पठान’ के ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार ‘पठान’ मार्च महीने के अंत या अप्रैल के शुरुआत में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो सकती है। फिलहाल फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन खबरें हैं कि इसके डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स को ग्लोबल ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो ने 00 करोड़ रुपये में रिजर्व किया है।

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ पर विवाद गहराता जा रहा है। फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका की बिकिनी का भगवा रंग संत समाज सहित राज नेताओं को रास नहीं आ रहा है। उनका कहना है कि पठान के जरिए हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया जा रहा है। नाराज लोग ‘पठान’ को बॉयकॉट करने की मांग तक कर रहे हैं। एक तरफ जहां लोग इसका विरोध कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ इसके समर्थन में भी आए हैं।

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘पठान’ 250 करोड़ के बड़े बजट में बनाई गई है और फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। इससे पहले बॉलीवुड की जिन फिल्मों पर विवाद हुए हैं, उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। अब देखना यह होगा की ‘पठान’ को इस विवाद का कितना फायदा मिलेगा।

उत्तराँचल क्राई म न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *