Friday, February 21News That Matters

गृहमंत्री शाह के बेटे का नाम लेकर विधायकों से मांगी रंगदारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देशभर से बड़े स्कैम्स के मामले तो सामने आते ही रहते हैं लेकिन उत्तराखंड में ऐसा पहली बार हुआ है जो इस पैटर्न पर VIPs को टारगेट किया गया हो। ऑफर भी किसी आम शख्स ने नहीं, बल्कि सीधे BCCI के चेयरमैन और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम से दिया गया। भाजपा विधायक आदर्श चौहान से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। मंगलवार को एक अधिकारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। इस मामले में दो अन्य सहयोगी शामिल थे, जिनमें से एक को पहले ही हिरासत में ले लिया गया है और दूसरा अभी भी फरार है। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिंह डोबाल ने बताया कि 19 वर्षीय प्रियांशु पंत, जिसने कथित तौर पर रंगदारी के लिए फोन किया था, को सोमवार देर रात दिल्ली में हिरासत में लिया गया था।

एक अन्य संदिग्ध, उवेश अहमद को रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर जिले से गिरफ्तार किया गया था। तीसरा संदिग्ध, गौरव नाथ, अभी भी फरार है। यह तिकड़ी कथित तौर पर उत्तराखंड के दो अन्य विधायकों – नैनीताल विधायक सरिता आर्य और रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा – से मंत्री पद देने का वादा करके पैसे वसूलने का प्रयास कर रही थी। इन घटनाओं के संबंध में नैनीताल और रुद्रपुर में मामले दर्ज किए गए हैं। लग्जरी जीवन जीने की चाहत के चलते आरोपियों ने कथित तौर पर विधायकों से पैसे मांगे।   पुलिस टीमों ने सीडीआर और आईएमईआई नंबर सहित मोबाइल फोन के रिकॉर्ड को ट्रैक किया और स्थानों का पता लगाया। गाजियाबाद और दिल्ली में छापेमारी करने के बाद, दिल्ली में पंत को अपराध में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *