Fri. Nov 22nd, 2024

स्वतंत्रता दिवस पर शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के आदेश के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट

रुद्रपुर : स्वतंत्रता दिवस पर शांति और कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस, डॉग स्कवायड और बम निरोधक दस्ते ने सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस संदिग्ध वस्तुओं की जांच के साथ ही संदिग्धों से पूछताछ की गई। साथ ही होटलों में भी चेकिंग कर बिना आधार कार्ड के किसी को भी कमरा उपलब्ध न कराने की चेतावनी दी गई।

रविवार को स्वतंत्रता दिवस है। ऐसे में जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनी रही, इसके लिए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के आदेश के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई है। शुक्रवार रात को पुलिस ने शहर के होटल और ढाबों में चेकिंग अभियन चलाकर संदिग्धों से पूछताछ की।  इस दौरान होटल प्रबंधकों से बाहरी लोगों को बिना आधार कार्ड के कमरा उपलब्ध न कराने की नसीहत देते हुए संदिग्धों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की।

शनिवार को बम निरोधक दस्ता और डॉग स्कवायड ने सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया। अभियान मुख्य बाजार, रोडवेज स्टेशन, शॉपिंग मॉल में चलाया गया। रोडवेज स्टेशन पर मिले संदिग्ध वस्तुओं की जांच की गई। साथ ही स्टेशन में मौजूद लोगों और बस में सवार यात्रियों के सामान की भी जांच की।

रेलवे स्टेशन पर भी हुई चेकिंग

स्वतंत्रता दिवस को लेकर आरपीएफ ने भी रेलवे स्टेशन में चेकिंग अभियान चलाया। आरपीएफ प्रभारी आरके भारद्वाज में टीम ने स्टेशन पर संदिग्धों से पूछताछ की, साथ ही यात्रियों के सामान भी चेक किए। बाद में स्टेशन से गुजरने वाले ट्रेन में सवार संदिग्ध और यात्रियों की भी जांच की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *