Thursday, February 6News That Matters

चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां तेज, रजिस्ट्रेशन जल्द होंगे शुरू, पहले महीने नहीं होगी VIP व्यवस्था

चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन द्वारा वर्ष 2025 के लिए चार धाम यात्रा को लेकर ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में अहम बैठक ली गई।

चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन द्वारा वर्ष 2025 के लिए चार धाम यात्रा को लेकर ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में अहम बैठक ली गई। जिसमें गढ़वाल आयुक्त द्वारा टिहरी,चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून के जिलाधिकारियों के साथ साथ पुलिस प्रशासन, पंडा समाज, तीर्थ पुरोहितों, बद्री केदार मंदिर समिति के सदस्यों और यात्रा प्रशासन समेत सभी अधिकारियों के साथ बैठक ली गई ।

इस दौरान कई विषयों को लेकर बात की गई और कई निर्णय लिए गए। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन होगा और 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन होगा। इसके साथ ही यात्रा शुरू होने के शुरुआती 15 दिनों तक रजिस्ट्रेशन काउंटर 24 घंटे खुले रहेंगे।

इन जगहों में यात्रियों के लिए बनेंगे रजिस्ट्रेशन काउंटर

हरिद्वार
विकासनगर
बड़कोट
उत्तरकाशी
सोनप्रयाग
श्रीनगर
गुपकाशी
पांडुकेश्वर

इसके साथ ही चारधाम के साथ साथ उत्तराखंड के अन्य पर्यटक स्थलों में जाने वाली हर कमर्शियल गाड़ी का भी ग्रीन कार्ड बनाया जाएगा ।

इस दौरान गढ़वाल आयुक्त शंकर पांडेय ने कहा कि यात्रा शुरू होने के एक माह तक नहीं होंगे वीआईपी दर्शन। इसके साथ ही जो 2100 रुपये लेकर वीआईपी दर्शन करवाया जाता है, उसे भी ख़त्म कर दिया गया है। इसके साथ ही आपदा विभाग का एक हेलीकॉप्टर किसी भी अनहोनी से बचने के लिए 25 घंटे तयार रहेगा। इस दौरान रजिस्ट्रेशन काउंटरों के आस पास LIU और विजिलेंस के लोग भी मौजूद रहेंगे, जो यात्रियों से हो रहे ठगी पर लगाम लगा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *