राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेसी सांसदों ने किया प्रदर्शन, राज्यसभा/लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। कांग्रेस नेता व लोकसभा सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेसी सांसदों ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया। वहीं, लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद किसानों के मुद्दे पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद एक बार फिर लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। दूसरी तरफ, नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान भी आज विरोध प्रदर्शन रैली निकाल रहे हैं।
गौरतलब है कि संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। पेगासस जासूसी विवाद को लेकर दो दिन हंगामे की भेंट पहले ही चढ़ चुके हैं। गुरुवार यानी आज संसद के दोनों सदनों में 11 बजे कार्यवाही शुरू हुई। लेकिन, कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
गौरतलब यह भी है कि लोकसभा की एक भी बैठक अभी तक नहीं हो पाई है। राज्यसभा में कोरोना वायरस पर चर्चा जरूर हुई। इस चर्चा में केंद्र सरकार के बयान ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नही हुई, पर जमकर हंगामा हुआ। हालांकि, अधिकतर राज्यों ने भी कहा है कि उनके यहां ऑक्सीजन की कमी से किसी की जान नहीं गई। लेकिन, विपक्ष यह मानने को तैयार ही नहीं है।