नाम पर रार! विपक्ष का आरोप- मनोहर पर्रिकर की विरासत को मिटा रही BJP सरकार |
नाम पर रार! विपक्ष का आरोप- मनोहर पर्रिकर की विरासत को मिटा रही BJP सरकार |
सदन में विपक्ष के नेता यूरी अलेमो और विजय सरदेसाई ने मांग की कि एयरपोर्ट का नाम ‘मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ किया जाए।
गोवा में नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर ठन गई है। बता दें कि विपक्षी नेताओं और यहां तक कि भाजपा प्रवक्ता ने भी गोवा के नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम ‘मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ से बदलकर ‘मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ करने की मांग की है। गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विजय सरदेसाई का दावा है कि राज्य सरकार एयरपोर्ट के नाम में पर्रिकर उपनाम का इस्तेमाल ना करके स्वर्गीय भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की विरासत को खत्म करने की कोशिश कर रही है।
गोवा विधानसभा में गुरुवार को एक प्रस्ताव पास किया गया, जिसके तहत राज्य के मोपा में स्थित नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का नाम ‘मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ रखा गया। सदन में विपक्ष के नेता यूरी अलेमो और विजय सरदेसाई ने मांग की कि एयरपोर्ट का नाम ‘मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ किया जाए। सरदेसाई ने कहा कि सदन में प्रस्ताव वोटों के बंटवारे के आधार पर पास होना चाहिए था ना कि ध्वनिमत से। हालांकि गोवा विधानसभा के स्पीकर रमेश तावड़कर ने सरदेसाई की मांग को खारिज कर दिया और प्रस्ताव को ध्वनि मत से पास कर दिया गया।
इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर भाजपा में ही विरोध के स्वर उठ गए हैं। गुरुवार को गोवा भाजपा के प्रवक्ता सेवियो रोड्रिगेज ने भी नए एयरपोर्ट के नाम पर नाखुशी जाहिर की। रोड्रिगेज ने ट्वीट कर कहा कि जब तक एयरपोर्ट का नाम मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बदलकर मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं हो जाता, तब तक वह एयरपोर्ट की सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि श्रद्धांजलि सिर्फ शाब्दिक नहीं होनी चाहिए बल्कि यह तथ्यपरक और सही तरीके से क्रियान्वित होनी चाहिए।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भारत और दुनिया उन्हें मनोहर पर्रिकर या पर्रिकर के नाम से जानती है। ये मनोहर कौन है? ये किसी से भी पूछ लीजिए। वह इस बात से दुखी हैं कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने प्रस्ताव पेश कर एयरपोर्ट का नाम मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जगह मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट करने का फैसला किया। गोवा के मोपा में स्थित नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन दिसंबर 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। राज्य के पूर्व सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के सम्मान में इस एयरपोर्ट का नाम उनके नाम पर रखने का फैसला किया गया। नया एयरपोर्ट राजधानी पणजी से 35 किलोमीटर दूर उत्तर गोवा के मोपा गांव में स्थित है। यह गोवा का दूसरा एयरपोर्ट है। राज्य का पहला एयरपोर्ट दक्षिण गोवा में दाबोलिम में स्थित है।
उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |