Sat. Nov 23rd, 2024

क्षेत्रीय कांग्रेस के पार्षद टालते रहे…

क्षेत्रीय कांग्रेस के पार्षद टालते रहे...

क्षेत्रीय कांग्रेस के पार्षद टालते रहे...

क्षेत्रीय कांग्रेस के पार्षद टालते रहे…

मेयर ने करवा दिया निर्माण कार्य

*रीठा मंडी-लक्खी बाग वार्ड संख्या-69 की समस्या का मामला आया सामने

*सामाजिक कार्यकर्ता शफीक अहमद ने क्षतिग्रस्त पड़ी चली आ रही नाली के निर्माण को लेकर मेयर के दफ्तर में सौंपी थी समस्या की तहरीर

देहरादून-  राजधानी दून नगर निगम के अंतर्गत आने वाले कई वार्ड क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर आज भी समस्याओं के अंबार हैं और क्षेत्रीय पार्षद इन समस्याओं एवं जनहित के कार्यों के प्रति बेहद लापरवाह तथा उदासीन बने हुए हैं | क्षेत्र के लोगों के आरोप समय-समय पर अपने पार्षद पर लगते भी रहे हैं| इसी लापरवाही की कड़ी में एक वार्ड के क्षेत्रीय कांग्रेस के पार्षद द्वारा लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है | आरोप है कि जब क्षेत्रीय पार्षद द्वारा क्षतिग्रस्त पड़ी हुई नाली की समस्या के मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई तो क्षेत्र के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने सीधे मेयर के दफ्तर में समस्या का समाधान कराने को लेकर अर्जी प्रस्तुत कर दी | मुख्य और हैरानी की बात यह है कि मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी सामाजिक कार्यकर्ता के पत्र का तत्काल संज्ञान लेते हुए क्षतिग्रस्त नाली निर्माण करवाने की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ा दिए | यह मामला नगर निगम के रीठा मंडी-लक्खी बाग वार्ड संख्या-69 का है, जहां के पार्षद इतात खान उर्फ सोनू हैं|इस वार्ड क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शफीक अहमद ने बताया कि क्षेत्र में एक स्थान पर काफी समय से नाली क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई चली आ रही है | नाली के क्षतिग्रस्त होने से सड़क का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां दुर्घटनाओं के होने का अंदेशा भी बना चला आ रहा है, इसी को देखते हुए समस्या के समाधान अथवा क्षतिग्रस्त पड़ी नाली के निर्माण कराने को लेकर क्षेत्र के पार्षद द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया तो उन्होंने स्वयं मेयर सुनील उनियाल गामा के कार्यालय में एक पत्र क्षतिग्रस्त नाली निर्माण को लेकर दे दिया, जिसका मेयर की ओर से शीघ्र ही संज्ञान लिया गया और नाली निर्माण के आदेश देकर कार्य शुरू कराया गया |खास बात यह भी है कि इस वार्ड संख्या-69 में अनेक जगह नालियों की हालत खराब बताई जाती है और जगह-जगह गंदगी भी देखी जाती है जिससे कि लोगों में आक्रोश रहता है |

उत्तरांचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed