रुद्रप्रयाग विधायक को चढ़ा सत्ता का नशा , रोड मांगी तो चुनाव लड़ने की दी धमकी |
रुद्रप्रयाग विधायक को चढ़ा सत्ता का नशा , रोड मांगी तो चुनाव लड़ने की दी धमकी|
हाल ही में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से एक मामला पूरे प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है |
खबर को विस्तार से समझिए की जनता के चुने हुए प्रतिनिधि को जब सत्ता का नशा चढ़ता है तो उनकी जुबान कैसे फिसलती है मुद्दा ये था की रुद्रप्रयाग का सुदूरवर्ती क्षेत्र बांगर जो की 20 सालों से रोड के लिए संघर्षरत है और इसी रोड को लेकर पहले भी कई बार आन्दोलन हुए है इसी बीच विधायक भरत चौधरी और बांगर पट्टी के स्थानीय निवासी राकेश धीरवाण ने माननीय विधायक को रोड के सम्बन्ध में जानकारी लेनी चाही तो विधायक स्थानीय युवा पर इतना भड़के की इस बात- चित का ऑडियो पुरे उत्तराखंड में वायरल हो गया |
वायरल ऑडियो में साफ़ झलका विधायक का घमंड |
वायरल ऑडियो में यह साफ़ झलक रहा है की विधायक चौधरी को सत्ता का इतना घमंड है की अगर कोई अपने हक्क की मांग करे तो उसे मिलने, डराने, धमकाने से लेकर चुनाव लड़ने तक की चुनौती दी गई |
हालाँकि इसके बाद भरत सिंह चौधरी ने प्रेस वार्ता कर इसे मात्र एक एजेंडा बता कर उनके खिलाफ साजिश रचने की बात की वहीँ स्थानीय युवक ने भी फेसबुक पर अपना बयान जारी किया है की रोड के अलावा और कोई मुद्दा नहीं है और न ही कोई मांग , आगर यह मांग जायज है तो विधायक की जवाबदारी बनती है जनता के बीच जाने की |
उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |