देहरादून के पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म होने की अफवाह | सोमवार रात को कई पंपों पर लग गईं लाइनें |
देहरादून के पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म होने की अफवाह | सोमवार रात को कई पंपों पर लग गईं लाइनें |
देहरादून के पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म होने की अफवाह के बाद सोमवार रात को कई पंपों पर लाइनें लग गईं। कारगी चौक के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर देर रात 11 बजे भीड़ उमड़ पड़ी। बुलानी पड़ी पुलिस।
देहरादून के पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म होने की अफवाह के बाद सोमवार रात को कई पंपों पर लाइनें लग गईं। कारगी चौक के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर देर रात 11 बजे भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को देखकर कर्मचारी पंप छोड़कर चले गए। इस दौरान लोगों ने हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया।
हरिद्वार और रुड़की में सोमवार को तेल खत्म होने की अफवाह के बाद पेट्रोल पंपों में भारी उमड़ी। भीड़ उमड़ने के बाद कई पंपों पर पेट्रोल खत्म हो गया। इसी प्रकार की अफवाह देहरादून में फैलने के बाद सोमवार शाम को देहरादून के पेट्रोल पंपों पर भी भीड़ उमड़ पड़ी। पटेलनगर, कारगी, प्रेमनगर, मेहूंवाला समेत कई जगह पेट्रोल पंपों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कारगी में तो इस दौरान वहां पर हंगामा हो गया। भीड़ को देखकर पेट्रोल पंप कर्मचारी पंप से चले गए। इस दौरान पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने लोगों को समझाया।
दूसरी ओर अधिकारियों का कहना है कि पेट्रोल डीजल की कोई कमी नहीं है। लोग किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। डीएसओ जसवंत कंडारी का कहना है कि कुछ पंपों पर दिक्कत है, लेकिन ज्यादातर पंपों पर सप्लाई सुचारू है। आईओसी और बीपीसी के पंपों पर पर्याप्त तेल है। इसलिए लोग अफवाहों से बचें।
देहरादून में 30 फीसदी पंपों पर तेल का संकट
देहरादून में करीब 30 फीसदी पेट्रोल पंप तेल संकट से जूझ रहे हैं। एचपी के ज्यादातर पेट्रोल पंप सोमवार को दूसरे दिन भी ड्राई रहे। रिलायंस का पंप तो एक हफ्ते से बंद चल रहा है। दून के कुछ पंपों पर सोमवार को तीसरे दिन टैंकर पहुंचा। जबकि सामान्य दिनों में हर दूसरे दिन 12 हजार लीटर का टैंकर पहुंचता है। रोजाना एक पंप पर औसतन पांच से आठ हजार लीटर तेल की खपत होती है। जानकारी के अनुसार, एचपी के पंपों पर सप्लाई पूरी तरह प्रभावित है। इसके अलावा एसार के पंपों को भी पर्याप्त तेल नहीं मिल पा रहा है। इन कंपिनयों की जो सप्लाई आ भी रही है, उसे पहले चारधाम यात्रा मार्ग के पंपों के लिए भेजा जा रहा है। जबकि राजधानी के पेट्रोल पंपों को सप्लाई कम मिल पा रही है।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |