घर में घुसे रूसी सैनिक तो बुजुर्ग कपल ने किया ऐसा खौफनाक काम, कुत्ते ने भी सिखाया सबक|
घर में घुसे रूसी सैनिक तो बुजुर्ग कपल ने किया ऐसा खौफनाक काम, कुत्ते ने भी सिखाया सबक|
रूस और यूक्रेन के बीच करीब तीन हफ्ते से ज्यादा समय से युद्ध जारी है. रूसी सैनिक अब यूक्रेन में घुस गए है. सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है.
यूक्रेन में रूसी हमला तीन सप्ताह से अधिक समय के बाद भी जारी है और लाखों लोग अपने देश को छोड़कर भाग गए हैं. हालांकि, कई लोगों ने अभी भी अपने घरों को नहीं छोड़ा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रूसी सैनिकों ने एक बुजुर्ग कपल की संपत्ति में सेंध लगाई. कपल निडर होकर सशस्त्र सैनिकों के सामने खड़े हुए और वापस वहां से खदेड़ दिया. यहां तक कि कीव में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने कपल की बहादुरी के लिए प्रशंसा की. यूएस एंबेसी ने वीडियो को ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आज हम इस बुजुर्ग दंपत्ति को सलाम करते हैं, जो तीन रूसी सैनिकों के सामने खड़े हुए.’ कैप्शन के साथ उन्होंने #UkrainianHeroes हैशटैग का यूज किया.
कपल के घर में मौजूद सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता कि तीन सशस्त्र रूसी सैनिक घर के अंदर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसते हैं. सभी रूसी सैनिक गेट खोलते हैं और अपने हथियारों के साथ आगे बढ़ते हैं. वहीं जब घर के बाहर मौजूद कुत्ता उनपर भौंकना शुरू कर देता है. घटना के वक्त कई आवाजें सुनी जा सकती हैं, उसके बाद तेज गोली चलने की भी आवाज आती है. फिर, वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कपल की प्रॉपर्टी के अंदर तनावपूर्ण मुठभेड़ हुई. नीला स्वेटर व काली पैंट पहने एक बुजुर्ग आदमी और गुलाबी टोपी व नीले कोट में एक महिला बाहर कदम रखती है और सैनिकों का सामना करती है.
सीसीटीवी फुटेज में हुआ सब रिकॉर्ड
दोनों ही मिलकर सैनिकों पर चिल्लाने लगते हैं और फिर बहस करने लगते हैं. रूसी सैनिक उन्हें डराने के लिए एक हवाई फायर भी करता है, लेकिन इससे बुजुर्ग कपल बिल्कुल भी नहीं डरे और रूसी सैनिकों के सामने डटे रहे. एक चौथा रूसी सैनिक आता है और उन्हें वहां से निकलने के लिए कहता है. कपल उन पर चिल्लाना जारी रखते हैं और अंत में वे चले जाते हैं. इस दौरान उनका पालतू कुत्ता भी लगातार भौंकता रहता है और उनके बाहर जाने तक चिल्लाता रहता है. इसके बाद कपल ने जल्दी से अपना गेट बंद कर लिया. वीडियो को 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 8,700 लाइक्स मिल चुके हैं.
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |