Monday, October 13News That Matters

उत्तराखंड: जिला सहारनपुर का सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र पर आयोजित मेला में उम्र रही भक्तों की भीड़

उत्तराखंड:  आयोजित मेले में उमड़ रही भक्तों की भीड़, प्रशासन द्वारा किए गए इंतजाम से गदगद नज़र आ रहे श्रद्धालु

जिला प्रशासन की व्यवस्था से ख़ुश नज़र आये श्रदालु

सहारनपुर के बेहट मे शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित 51 सिद्धपीठ में से एक सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में शारदीय नवरात्र के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आयोजित मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधाओं को लेकर डीएम, एसडीएम और जिला पंचायत सहित मंदिर व्यवस्थापको द्वारा तमाम व्यवस्थाएं की गई और भारी पुलिस बल तैनात है। प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं से श्रद्धालु गदगद नज़र आ रहे है।दरअसल, जनपद सहारनपुर की तहसील बेहट इलाके की शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में इन दिनों शारदीय नवरात्र के अवसर पर विशाल मेला लगा हुआ है। मां शाकम्भरी देवी के दर्शनों को हज़ारों श्रद्धालु प्रतिदिन यहां पहुंच रहे है और मां के जयकारों के साथ घंटों लंबी लंबी लाइनों के लगकर मां भवानी के दरबार तक पहुंच शीश नवाकर मन्नते मांग रहे है। श्रद्धालु जहां निजी वाहनों से मां के दर्शनों को पहुंच रहे है तो काफी संख्या में भक्त पदयात्रा कर और लेट लेटकर भी मां के भवन तक पहुंच रहे है। मां शाकंभरी देवी के दर्शनों से पहले बाबा भूरादेव मंदिर में मत्था टेक प्रसाद चढ़ा रहे है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर स्थानीय स्तर से लेकर जिला स्तर तक के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी और जिला पंचायत दिन रात एक किए हुए है। मेला मजिस्ट्रेट व एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं के लिए करीब 15 स्वच्छ पानी के टैंकर, 150 मोबाइल टॉयलेट, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए करीब 120 सफाई कर्मचारी लगाए गए है। मेला परिसर में स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है ताकि किसी भी श्रद्धालु की आकस्मिक तबियत खराब होने की स्थिति में उसे प्राथमिक उपचार दिया जा सके और गंभीर स्थिति होने पर मरीज को के जाने के लिए एम्बुलेंस भी चौबीसों घंटे तैनात है। इसके अलावा किसी भी आकस्मिक अग्निकांड से निपटने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ी और अचानक बाढ़ आने की स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम और फ्लड पीएसी तैनात है। अचानक आने वाली बाढ़ की सूचना के लिए डेढ़ किलोमीटर दूर पहाड़ियों ने रक्तदांतिक मंदिर पर सायरन सिस्टम और उससे ऊपर करीब 4 किलोमीटर दूर भी बाढ़ की सूचना देने की व्यवस्था की गई है। मेले में 4 एसडीएम, 4 सीओ, 36 सैक्टर मजिस्ट्रेट और करीब तीन सौ पुलिसकर्मी तैनात है। मेला परिसर में पहली बार लेट लेटकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मैट बिछवाए गए है। जिससे श्रद्धालु गदगद नज़र आ रहे है और डीएम सहारनपुर मनीष बंसल, एसएसपी आशीष तिवारी, एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह, सीओ बेहट एस एन वैभव पांडे तथा जिला पंचायत चेयरमैन मांगेराम चौधरी के अलावा प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद अदा करते नज़र आए। उधर, मंदिर व्यवस्थापक आदित्य प्रताप राणा द्वारा मंदिर के अंदर की सभी व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से कराई जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो। जय मां शाकंभरी जय पहाड़ वाली माता की जय जोर से बोलो जय शाकंभरी माता की जय नव दुर्गे माता की जय। रिपोर्टर ओमपाल कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *