Tuesday, August 5News That Matters

आरोपियों को रिमांड पर लेगी SIT, रीक्रिएट होगा सीन, पुलकित का फोन खोलेगा कई राज |

आरोपियों को रिमांड पर लेगी SIT, रीक्रिएट होगा सीन, पुलकित का फोन खोलेगा कई राज |

अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी जल्द ही तीनों आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड में लेगी। इसके लिए सोमवार को कोर्ट में आवेदन किया जा सकता है। एसआईटी ने रविवार को कई लोगों से पूछताछ की है। एसआईटी अंकिता द्वारा नहर में फेंके गए पुलकित के मोबाइल की तलाश कर रही है।

साथ ही परिजनों और उसके दोस्तों से जानकारी जुटाई है। डीजीपी मामले की विवेचना की हर दिन समीक्षा करेंगे। अंकिता के हत्यारोपियों को 23 सितंबर को ही कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। इसके अगले दिन पुलिस मुख्यालय ने सीएम के निर्देश पर डीआईजी पी रेणुकिया जाएगा सीन रिक्रिएट का देवी के नेतृत्व में चार सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था।

एसआईटी ने शनिवार को मौके पर जाकर छानबीन की थी। इसके अलावा चीला पावर हाउस के पास भी एसआईटी ने कई लोगों से जानकारी ली है। एसआईटी रविवार को घटनास्थल पर भी गई थी। पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में अंकिता को मृत्यु के पहले की चोट लगने का खुलासा हुआ है।
इसके लिए एसआईटी ने मौके पर जाकर स्थिति को देखा। वहां पर पता लगाने की कोशिश की गई कि कैसे अंकिता को धक्का दिया गया होगा। उसे चोट लगी तो कैसे लगी। इन सब बातों के लिए एसआईटी अब आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) में भी लेगी, ताकि उनसे इस मामले में पूछताछ की जा सके।

यह भी पढ़े :- https://uttaranchalcrimenews.com/pulkit-arya-the-main-accused-in-the-ankita-bhandari-murder-case-has-been-involved-in-controversies-since-the-time-of-college/

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि एसआईटी को हर पहलू से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी पड़ताल के लिए एसआईटी सोमवार को पीसीआर के लिए कोर्ट में आवेदन कर सकती है। आरोपियों को रिमांड पर मौके पर सीन रिक्रिएट भी किया जाएगा। इससे इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि किस तरह से अंकिता को धक्का दिया गया होगा।
उसे चोट लगी तो कैसे लगी। यदि मारपीट की बात है, तो वह भी पूछताछ में ही सामने आ सकती है। हालांकि, रविवार को एसआईटी के अफसरों का ज्यादातर समय परिजनों के साथ और स्थिति को संभालने में ही गुजरा। इस मामले में विस्तृत पड़ताल सोमवार से ही शुरू की जाएगी।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि झगड़े में अंकिता ने पुलकित का मोबाइल नहर में फेंक दिया था। नशे की हालत में उसे गुस्सा आ गया और उसने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया। जांच टीम पुलकित के मोबाइल को तलाशने का भी प्रयास कर रही है।
इसके लिए एसडीआरएफ व अन्य कर्मियों को लगाया गया है। हो सकता है कि अंकिता ने इससे पहले अंकित को कुछ संदेश आदि भेजे हों। उसके मोबाइल में कुछ अन्य जानकारी वाली सामग्री भी हो सकती है।

उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *