श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आधिकारिक तौर पर इस्तीफा देने की घोषणा की, पीएम विक्रमसिंघे को फोन कर किया सूचित |
श्रीलंका में राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के इस्तीफे के बाद श्रीलंकाई पार्टियां सर्वदलीय अंतरिम सरकार बनाने पर सहमत हो गई हैं। इस बीच प्रदर्शन उग्र होता देख अज्ञात जगह पर छिपे राष्ट्रपति गोतबाया ने अधिकारियों को रसोई गैस के सुचारू वितरण को सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के कार्यालय और आधिकारिक आवास दोनों पर कब्जा कर लिया है।
श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों की मांग के आगे अब श्रीलंका की सरकार झुकने के लिए मजबूर हो गई है। उग्र प्रदर्शन को देखते हुए श्रीलंका के मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के संभावित इस्तीफे के बाद सर्वदलीय अंतरिम सरकार बनाने पर रविवार को सहमत हो गए। इस बीच राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि ईंधन की कमी वाले देश को रसोई गैस का सुचारू वितरण सुनिश्चित किया जाए।
राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने आधिकारिक तौर इस्तीफे की घोषणा की
राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने आधिकारिक तौर पर पीएम रानिल विक्रमसिंघे को सूचित किया है कि वह पहले की घोषणा के अनुसार इस्तीफा दे देंगे। श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी सूचना दी है।
सेना के प्रदर्शन स्थल पर पहुंचने की बात गलत: श्रीलंकन आर्मी चीफ
श्रीलंका में आर्थिक और राजनीतिक संकट को लेकर चल रहे विरोध के बीच, श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने सोमवार को गॉल फेस (प्रदर्शन स्थल) की ओर सैन्य कर्मियों के मार्च करने की सोशल मीडिया रिपोर्टों का खंडन कर दिया है।
राष्ट्रपति जब तक इस्तीफा नहीं दे देते प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन से नहीं हटेंगे
सभी प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक राष्ट्रपति गोतबाया इस्तीफा नहीं दे देते तब तक वे लोग राष्ट्रपति भवन में ही डटे रहेंगे। बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के कार्यालय और आधिकारिक आवास दोनों पर कब्जा कर लिया है।
उत्तरांचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |