आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन मनाएगी “नई पीढ़ी”
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। नई पीढ़ी के चहुँमुखी विकास को समर्पित, राष्ट्रीय स्तर पर उभरते संगठन नई पीढ़ी फाउंडेशन ने गत वर्ष की तरह इस बार भी 4 अगस्त को पतंजलि योगपीठ के सीईओ आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। पिछली बार संगठन ने यह कार्यक्रम अपने दिल्ली स्थित कार्यालय से संपन्न किया था। संगठन द्वारा इस बार 'जड़ी-बूटी दिवस' नई पीढ़ी के लखनऊ कार्यालय में मनाने का फैसला किया गया है। इसी दिन नई पीढ़ी पत्रिका के जड़ी बूटी विशेषांक का विमोचन भी किया जाएगा।
आज "नई पीढ़ी" की कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस दौरान नई पीढ़ी के संस्थापक शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि आयुर्वेद वैदिक संस्कृति की महान उपलब्धि रही। जिसे वक्त के साथ लोग भूलते चले गये। जिस पर आधुनिक दौर में आचार्य बालकृष्ण ने सर्वाधिक काम किया है। उनके द्वारा लिख...