![शराब पीकर सड़क पर हंगामा करते पांच पर्यटक गिरफ्तार](https://uttaranchalcrimenews.com/wp-content/uploads/2021/08/20210801_200753.jpg)
शराब पीकर सड़क पर हंगामा करते पांच पर्यटक गिरफ्तार
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड विशेष रूप से मसूरी आने वाले पर्यटकों का शराब पीकर हंगामा करना रुक नहीं पा रहा है। रविवार को भी दिल्ली व हरियाणा से मसूरी आए पर्यटकों ने शराब पीकर सड़क पर हंगामा किया। ऐसे में हंगामा कर रहे पांच पर्यटकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
थाना कोतवाली मसूरी पुलिस की ओर से मिशन मर्यादा के तहत रविवार को मसूरी क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। मालरोड़, लाईब्रेरी चौक, कुलड़ी क्षेत्र और मसूरी देहरादून मार्ग पर पुलिस ने गश्त कर गस्त चैकिंग की। चैकिंग के दौरान दोपहर में मसूरी-देहरादून मार्ग पर गज्जी बैण्ड के पास पांच लोगों ने अपने वाहन को गलत तरीके से सड़क किनारे खड़ा किए हुए थे और शराब पीकर सड़क सरेआम पर हुड़दंग व अभद्र व्यवहार कर रहे थे। पुलिस ने पांचों हुड़दंगी पर्यटकों को गिरफ्तार कार लिया। मिशन मर्यादा के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई
की गयी।
...