
गुरुद्वारा दुःख निवारण साहिब ने मनाया शुकराना समागम
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। गुरुद्वारा दुःख निवारण साहिब नेहरू कालोनी के तत्वावधान में गुरुद्वारा साहिब के शेड व दरबार हाल की कर सेवा सम्पूर्ण होने पर गुरु महाराज का शुकराना करने हेतू कथा-कीर्तन कर शुकराना समागम समागम आयोजित किया गयाl प्रात: श्री सुखमनी साहिब के पाठ के पश्चात हज़ूरी रागी भाई अमरप्रीत सिंह जी ने शब्द "श्री हरकिशन धियाआइये जिस डिठे सब दुःख जाये" व भाई भूपेंद्र सिंह हजूरी रागी दरबार श्री अमृतसर वालों ने शब्द "सा धरती भई हरियावली, ज़िथे मेरा सतगुर बैठा जाये" का गायन कर संगत को निहाल किया।
इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन, पार्षद विनोद नेगी आदि को कोविड -19 काल में की गई समाजिक सेवाओं के लिये सरोपे देकर सम्मानित किया महासचिव रणजीत सिंह ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि विधायक शर्मा जी ने गुरद्वारा...