Tuesday, July 1News That Matters

Tag: #prachi kandwal news

उत्तराखंड: प्राची के रचित भजन ‘आ रहे भगवान हैं’ को जुबिन ने दी आवाज, देशभर में मचाया धमाल

उत्तराखंड: प्राची के रचित भजन ‘आ रहे भगवान हैं’ को जुबिन ने दी आवाज, देशभर में मचाया धमाल

उत्तराखण्ड, देहरादून
उत्तराखंड: प्राची के रचित भजन 'आ रहे भगवान हैं' को जुबिन ने दी आवाज, देशभर में मचाया धमाल उत्तराखंड की बेटी प्राची के रचित भजन 'आ रहे भगवान हैं' ने आजकल देशभर में धमाल मचा रखा है। इस भजन को उत्तराखंड के गायक जुबिन नौटियाल ने स्वर दिए हैं। रविवार को प्राची ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनके आवास पर काव्य रचना की प्रति भेंट की। मुख्यमंत्री ने लेखिका को शुभकामनाएं देते हुए कहा, उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक पल पर उत्तराखंड की बेटी प्राची द्वारा रचित एवं उत्तराखंड के ही बेटे जुबिन नौटियाल के गाए भजन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। प्राची ने कहा, एक सामान्य गृहिणी के लिए इससे अधिक गौरवमयी क्षण क्या हो सकता है जब देश दुनिया के सभी सनातनियों तक मेरी भावनाएं एवं श्री राम के प्रति आगाध आस्था लेखन...