Thursday, July 3News That Matters

Tag: #raziya sultana news

उत्तराखंड : ‘अब्बा न होते तो मुश्किल होता संस्कृत पढ़ना’ जानें कौन है रजिया, जिन्हें मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी

उत्तराखंड : ‘अब्बा न होते तो मुश्किल होता संस्कृत पढ़ना’ जानें कौन है रजिया, जिन्हें मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी

उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : ‘अब्बा न होते तो मुश्किल होता संस्कृत पढ़ना’ जानें कौन है रजिया, जिन्हें मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी अब्बा न होते तो संस्कृत से पढ़ाई करने में शायद मुश्किल होती। पढ़ाई में शुरुआत से ठीक थीं। अब्बा ने कुरान शरीफ का हिंदी में अनुवाद किया था। वे चाहते थे मैं संस्कृत में अनुवाद करूं। यह कहना है, यूपी के सहारनपुर जिले के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रजिया सुल्ताना का, जिन्हें उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की शिक्षा समिति में सदस्य बनाए जाने की तैयारी है। रजिया एमए संस्कृत से करने के बाद अब पीएचडी कर रही हैं। रजिया के मुताबिक, उनके अब्बा मोहम्मद सुलेमान देवबंद विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे। उन्होंने कुरान शरीफ का हिंदी में अनुवाद किया था। वह चाहते थे कि मैं इसका संस्कृत में अनुवाद करूं। पढ़ाई के दौरान शुरुआत में संस्कृत पढ़ता देख मुझे लोग यह कहते थे कि संस्कृत पढ़कर पंडिताई करेगी,...