Wednesday, July 2News That Matters

Tag: #sikhsha vibhaag news

उत्तराखंड: बेसिक के एलटी में समायोजित शिक्षकों की जुड़ेगी पुरानी सेवा, मिलेगा वरिष्ठता का लाभ

उत्तराखंड: बेसिक के एलटी में समायोजित शिक्षकों की जुड़ेगी पुरानी सेवा, मिलेगा वरिष्ठता का लाभ

उत्तराखण्ड
उत्तराखंड: बेसिक के एलटी में समायोजित शिक्षकों की जुड़ेगी पुरानी सेवा, मिलेगा वरिष्ठता का लाभ शिक्षा विभाग में तैनात बेसिक के एलटी में समायोजित, पदोन्नत शिक्षकों को पुरानी सेवा जोड़ते हुए वरिष्ठता का लाभ मिलेगा।सचिव शिक्षा रविनाथ रमन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। यह फैसला हाईकोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन रखा गया है। राजकीय शिक्षक संघ के मुताबिक, इस आदेश से सीधी भर्ती के 18 हजार एलटी शिक्षकों व प्रवक्ताओं की वरिष्ठता प्रभावित होगी। शिक्षा विभाग में बेसिक के एलटी में समायोजित शिक्षक पिछले कई वर्षों से उनकी पुरानी सेवा को जोड़कर चयन और प्रोन्नत वेतनमान दिए जाने की मांग कर रहे थे। जूनियर हाईस्कूल के सहायक अध्यापक एवं प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक का कहना था कि उन्हें जिस तिथि से वेतनमान 5500 से 9000 रुपये मिल रहा था, उसी तिथि से उनकी एलटी में सेवा जोड़कर चयन और प्रोन्नत वेतनमान द...