
पंजाब सीएम का चेहरा चुनने के लिए कांग्रेस ने निकाला ये फॉर्मूला, जानिए क्या है गणित?
पंजाब सीएम का चेहरा चुनने के लिए कांग्रेस ने निकाला ये फॉर्मूला, जानिए क्या है गणित?
चंडीगढ़: पंजाब में कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं. जब से कांग्रेस ने सामूहिक नेतृत्व के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है तब से मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करने की मांग उठ रही है. आम आदमी पार्टी) से सबक लेते हुए कांग्रेस ने भी अपने कार्यकर्ताओं से संपर्क साधा है और शक्ति ऐप के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से जवाब मांगा है.
शक्ति ऐप के जरिए ली जा रही कार्यकर्ताओं की राय
बता दें कि शक्ति ऐप को 2018 के चुनावों के दौरान फीडबैक लेने के लिए डिजाइन किया गया था और केवल रजिस्टर्ड कांग्रेस कार्यकर्ता ही इसमें भाग ले सकते हैं और अपनी राय दर्ज कर सकते हैं. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों का कहना है कि चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के सीएम चेहरे की दौड़ में सबसे आगे हैं.
राहुल गांधी करेंगे सीएम चेहरे ...