Fri. Oct 18th, 2024

छोटे पर्दे पर होने जा रही राम और लक्ष्मण की जंग, हितेन तेजवानी ने कहानी के सार से उठाया पर्दा |

छोटे पर्दे पर होने जा रही राम और लक्ष्मण की जंग, हितेन तेजवानी ने कहानी के सार से उठाया पर्दा |

छोटे पर्दे पर होने जा रही राम और लक्ष्मण की जंग, हितेन तेजवानी ने कहानी के सार से उठाया पर्दा |

छोटे पर्दे पर होने जा रही राम और लक्ष्मण की जंग, हितेन तेजवानी ने कहानी के सार से उठाया पर्दा |

लोकप्रिय अभिनेता हितेन तेजवानी की छोटे परदे पर वापसी हो गई है। वह सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ की कहानी में हुए बदलाव के चलते इस धारावाहिक में आए तो लोगों को यही लगा कि वह इस शो में राम कपूर की भूमिका निभा रहे हैं और नकुल मेहता की जगह लेने वाले हैं। नकुल मेहता और दिशा परमार दोनों ये शो छोड़ चुके हैं। ‘अमर उजाला’ से एक मुलाकात में हितेन ने अपनी इस नई भूमिका को लेकर लंबी बात की और साथ ही अपनी उस फिल्म ‘जिंदगी शतरंज है’ के बारे में भी बातें की जो इसी महीने रिलीज होने जा रही है।

फिल्म ‘जिंदगी शतरंज है’ एक नए जमाने की रोचक, रोमांचक और रहस्य से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म में हितेन तेजवानी ऐसा किरदार निभा रहे हैं जिसे एक महिला धोखेबाज कहकर अपना पति मानने से इनकार कर देती है। महिला को यह भी साबित करना है कि हितेन उसका पति नहीं है और उसके लिए यह मुश्किल होने वाला है। हितेन तेजवानी कहते हैं, ‘कोरोना लॉकडाउन में बहुत ही चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में हमने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी अब फिल्म दर्शकों के लिए तैयार है।’

हितेन तेजवानी कहते हैं, ‘आज कल के दर्शक हमसे दो कदम आगे है। कोई भी शो देखते वक्त आगे क्या होने वाला है, वह इस बात का अनुमान पहले से ही लगा लेते हैं। ऐसे में कहानी का चयन करना बहुत मुश्किल हो जाता है। कहानी में कुछ ऐसा होना चाहिए कि दर्शक ने जिस चीज का अनुमान लगाया है उसका उल्टा हो, तो ऐसी कहानियां करने में काफी मजा आता है। अभी हाल ही में नेटफ्लिक्स पर मेरी ऐसी ही एक फिल्म ‘जोगी’ भी रिलीज हुई। फिल्म की कहानी 1984 के दंगों पर आधारित है। यह मेरे करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस तरह की भूमिकाएं मुझे काफी प्रेरित करती हैं।’

हितेन तेजवानी ने ‘कभी सौतन कभी सहेली’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘कुटुंब’ जैसे धारावाहिकों में लीड रोल निभाए हैं। जब फिल्मों की बात आती है, तो उन्हें ऐसी कोई जिद नहीं है। वह कहते हैं, ‘जरूरी नहीं कि फिल्मों में लीड भूमिका ही हो, मैंने कभी खुद को सोलो हीरो के रूप में बांधकर नहीं रखा। किरदार अगर पसंद आए तो तुरंत हां कर देता हूं। ‘जोगी’ के अलावा मैं खास तौर पर ‘अर्ध’ का भी जिक्र करना चाहूंगा जो जी5 पर रिलीज हो चुकी है।’

छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाने के बाद हितेन तेजवानी का फिल्मों का सफर बस अभी शुरू ही हुआ है। वह बताते हैं, ‘इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉड फादर नहीं था जो मुझे फिल्मों में लांच करता, इसलिए मैंने छोटे पर्दे से शुरुआत की। टीवी हो या फिल्म मेरा एक ही मकसद था कि जो भी काम करूं, पूरी लगन और ईमानदारी के साथ करूं। मैंने जो सपना देखा था उसे पूरा करने में अपनी जान लगा दी। सपने देखना और उसे पूरा करने में बहुत फर्क है। मेरा मानना है कि आप तब तक आराम न करें जब तक आपके सपने पूरा ना हो जाए. तब तक अपने सपने का पीछा करते रहें।’

और, ‘बड़े अच्छे लगते है 2’ में क्या? हितेन तेजवानी कहते है, ‘बस इसमें लक्ष्मण कपूर का किरदार निभा रहा हूं। यह किरदार रामायण के लक्ष्मण जैसा बिल्कुल नहीं है जो राम की सेवा करते रहते हैं। ‘बड़े अच्छे लगते है2′ में राम कपूर और लक्ष्मण कपूर के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलने वाला है। इस शो के अलावा तीन फिल्में और दो वेब सीरीज पर भी काम चल रहा है लेकिन अभी इनकी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है।’

उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed