Tuesday, April 29News That Matters

दूधली-मोथरोवाला बाईपास : जंगल से सड़क पर आया हाथी, मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों को दौड़ाया !

दूधली-मोथरोवाला बाईपास मार्ग पर लच्छीवाला वन रेंज के चांदमारी-सतीवाला जंगल से निकलकर हाथी सड़क पर आ धमका। इस दौरान हाथी ने मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों को दौड़ाया। हाथी करीब एक किलोमीटर तक पैदल चला। इस दौरान सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। घटना मंगलवार सुबह छह बजे की है।

 

चांदमारी निवासी अमरजीत सिंह ने बताया कि एक युवती हाथी को देखकर बदहवास हो गई थी। सड़क पर स्कूटी छोड़कर चली गई। हाथी ने स्कूटी को ठोकर मारी। हालांकि कुछ लोगों ने हाथी को भगाने का प्रयास किया तो उनके पीछे भी दौड़ पड़ा। सतीवाला में वन विभाग के पास ध्वस्त की गई मजार के पास से आतिशबाजी के कारण जंगल में चला गया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

मार्निंग वॉक के लिए व्यस्त रहती है सड़क
मॉर्निंग वॉक के लिए लोगों की चहलकदमी अलसुबह से ही इस मार्ग पर शुरू हो जाती है। जंगल से जिस भाग से निकलकर सड़क पर हाथी आया था। वहां एक विद्यालय भी है। मंगलवार की सुबह आए हाथी से बाईपास मार्ग पर वाहन चालकों में अफरा तफरी का माहौल रहा। इस मार्ग पर हाथी कई बार सड़क पर आ चुका है। मॉर्निंग वाक करने वाले लोगों को गजराज कई बार दौड़ा भी चुका है। सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले राजेंद्र सिंह, अनीता आदि कई लोगों ने बताया कि एकल हाथी पहले भी कई बार आ चुका है।

करीब 15 मिनट तक सड़क पर घूमे गजराज
एक टांग से लगंडा होने के बावजूद हाथी करीब 15 मिनट तक सड़क पर चहलकदमी करता रहा। आवाजाही करने वाले वीडियो बनाते रहे और विभागीय टीम उसे खदेड़ने का प्रयास करती रही।

रात में हाथी से हो सकता है खतरा
डोईवाला। चांदमारी, सतीवाला गांव के खेतों में गन्ना, चारा आदि खाने के लालच में हाथी आबादी में आता है। दूधली मोथरोवाला बाईपास का मार्ग होने पर दिन-रात वाहन चलते है। इसके अलावा लच्छीवाला से टोल बचाने के लिए तमाम वाहन आना-जाना करते हैं। ऐसे में हाथी का सड़क पर आना खतरा उत्पन्न कर सकता है। वन विभाग की ओर से सड़क मार्ग वाले वन क्षेत्रों में ऊर्जा बाड़ की गई है। इसी के कारण हाथी एक बार सड़क पर आने के बाद दोबारा जंगल में जाने के लिए मशक्कत करता था।

कॉरिडोर बंद होने से बढ़ी है हाथियों की दिक्कतें
लच्छीवाला टोल प्लाजा बनने से हाथियों का कॉरिडोर प्रभावित हुआ है। इसी वजह से हाथी कई बाद टोल प्लाजा पर भी आ धमका है। रास्ता नहीं मिलने से वह भटककर आबादी की ओर रुख कर रहा है। राजाजी टाइगर रिजर्व से लेकर देहरादून वन प्रभाग के लच्छीवाला वन रेंज के लिए हाथियों की आवाजाही से लेकर उनके खाने-पीने की व्यवस्था तक प्रभावित हुई है। नतीजा गजराज गुस्से में रहते है और हमलावर भी हो रहे हैं।

मंगलवार की सुबह एक लंगडा हाथी सड़क पर आ गया था। सूचना मिलते ही विभागीय टीम मौके पर पहुंच गई थी। हाथी के सड़क पर होने के समय एक स्कूटी सवार युवती बदहवास होकर गिर गई थी। हाथी की ओर से कोई हमला नहीं किया गया। आतिशबाजी आदि से भयग्रस्त होकर हाथी जंगल में चला गया था। लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि हाथी आबादी अथवा सड़क पर दिखाई देने पर विभाग को तत्काल सूचना दे।

 

 

उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *