कर्मी से हुआ था झगड़ा, गुस्से में युवक ने पुलिस को दी आतंकी हमले की सूचना |
कर्मी से हुआ था झगड़ा, गुस्से में युवक ने पुलिस को दी आतंकी हमले की सूचना |
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ट्रेन में सफर के दौरान उसका रेलवे पुलिस फोर्स के एक कर्मचारी से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद गुस्से में उसने आतंकी हमले की फर्जी कॉल की थी।
महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया और सर्च अभियान शुरू कर दिया गया। हालांकि जांच के बाद आतंकी हमले की यह कॉल फर्जी पाई गई। पुणे पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि आरोपी युवक का रेलवे पुलिस फोर्स के एक कर्मचारी से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम को आतंकी हमले की फर्जी कॉल की थी।
खबर के अनुसार, शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि पुणे रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमला हो सकता है। सूचना पाते ही पुलिस महकमा अलर्ट हो गया और स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। साथ ही डॉग स्कवायड को भी जांच के लिए स्टेशन पर तैनात कर दिया गया। हालांकि काफी खोजबीन के बाद भी जब कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला तो पुलिस को पता चला कि यह एक फर्जी कॉल थी।
इसके बाद पुलिस ने कॉल करने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को पुणे के कटराज इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ट्रेन में सफर के दौरान उसका रेलवे पुलिस फोर्स के एक कर्मचारी से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद गुस्से में उसने आतंकी हमले की फर्जी कॉल की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |